रतलाम. नगर निगम के जर्जर भवनों की हालत और जर्जर होती जा रही है लेकिन इनका मैंटेनेंस करने में किसी को रुचि नहीं है। पिछले महीनों में जवाहरनगर में मल्टी की गैलरी गिरने से बड़ा हादसा टल गया। अब काटजूनगर स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स की गैलरी गिर गई। बीती रात हुए हादसे के समय गैलरी के नीचे कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गैलरी के नीचे खड़ी मेडिकल स्टोर संचालक की बाइक गैलरी से गिरे मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
रात में निगम अमला पहुंचा
रात में शॉपिंग काम्प्लेक्स के छज्जे की गैलर गिरने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया। नगर निगम अमले को सूचना मिलने पर अमला पहुंचा और बिजली सप्लाई बंद कर शेष गिरने लायक हिस्से को भी गिराने की कार्रवाई की।