11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9th और 11th के एग्जाम टाइम टेबल में फिर बड़ा बदलाव, परीक्षा का समय बदला

सुबह होने वाली दो परीक्षाएं होंगी दोपहर में।

2 min read
Google source verification
News

9th और 11th के एग्जाम टाइम टेबल में फिर बड़ा बदलाव, परीक्षा का समय बदला

रतलाम. 9वीं और 11वीं की परीक्षा के टाइम टेबल में फिर बदलाव कर दिया गया है। ये बदलाव बोर्ड की परीक्षा और 9वीं और 11वीं की परीक्षा एक ही दिन होने के कारण किया गया है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के अभय वर्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अंतर्गत अब 3 और 5 अप्रैल को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं होने तथा 3 अप्रैल को कक्षा 5वीं व कक्षा 8वीं की परीक्षा होने के कारण कक्षा 9वीं व कक्षा 11वीं की संशोधित वार्षिक परीक्षा की समय सारणी में एक और संशोधन किया गया है। संचालनालय ने इन दोनों तारीखों में होने वाले 9वीं और 11वीं कक्षा के पेपर का समय बदल दिया है।


इस दिन की परीक्षा में हुआ बदलाव

9वीं व11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो गई है। वहीं, इन कक्षाओं का एक बार फिर टाइम टेबल रिशेड्यूल कर दिया गया है, इसमें 3 और 5 अप्रैल को होने वाले पेपर की तारीख में बदलाव किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने संशोधित टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 3 अप्रैल को कक्षा 9 विज्ञान विषय और कक्षा 11 हिंदी विषय का पेपर जो सुबह 9 बजे से शुरू होना था वो दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इसी प्रकार 5 अप्रैल को कक्षा 9 मराठी/ मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखवाज अथवा कंप्यूटर एवं कक्षा 11 अंग्रेजी विषय का पेपर जो सुबह 9 बजे से शुरू होना था, वो दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दिनांक 12 अप्रैल को कक्षा 11 मनोविज्ञान विषय का पेपर तारीख बदलकर 17 अप्रैल को सुबह 9 बजे से होगा।

यह भी पढ़ें- चलते-चलते दूसरे ट्रैक पर दौड़ने लगी मालगाड़ी, कई ट्रेनों को तत्काल रोका, तब बड़ा हादसा टला


25 मार्च तक पूरा करना होगा

लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार, दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन कार्य 25 मार्च तक पूरा करवाना होगा। इसी तारीख के बीच प्राचार्यों को अपनी सुविधा अनुसार प्रायोगिक परीक्षा और प्रोजेक्ट पूरा करना होगा। 9वीं में प्रायोगिक विषयों में 75 अंक का पेपर और प्रैक्टिकल 25 अंक होगा, बाकी विषय 80 अंक का पेपर व प्रोजेक्ट कार्य 20 अंक का होगा। इसी तरह 11वीं में प्रायोगिक विषय 70 अंक का पेपर और 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा। सामान्य विषयों में 80 अंक का लिखित और 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा।