24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : देश के करोड़ों यात्रियों को भारतीय रेलवे ने दे दी बड़ी सौगात

Indian Railway ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए करोड़ों रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दे दी है। जनरल डिब्बे की समस्याएं भी अब एप से एक क्लिक पर होगी हल, अब तक आरक्षण वाले यात्रियों को थी सुविधा, रेलवे ने की करोड़ों यात्रियों के लिए पहल

3 min read
Google source verification
big decision of indian railway hindi news

big decision of indian railway hindi news

रतलाम. अब तक ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री को ट्रेन में कोई समस्या हो तो रेल एप मदद या ट्वीटर पर ट्वीट कर मदद मांगते थे। यह सुविधा यात्रा के दौरान आरक्षण कर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए थी, अब यात्री सुविधा में इजाफा करते हुए रेलवे ने मोबाइल एप्लीकेशन रेल मदद पर भी जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को इस सुविधा देने की शुरुआत की है।

गैस सिलेंडर में 93 रुपए की राहत, हो गया इतने रुपए सस्ता


जनरल कोच के यात्री अपना टिकिट नंबर दर्ज कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। रेलवे के इस निर्णय से जनरल कोच में प्रतिदिन यात्रा करने वाले करोड़ों रेल यात्रियों को लाभ होगा। रेलवे में प्रतिमाह औसतन 2.40 करोड़ यात्री यात्रा करते है, इसमें से 1.20 करोड़ यात्री जनरल बोगी में सवार रहते है। रतलाम रेल मंडल में एक दिन में 10 हजार से अधिक यात्री जनरल बोगी में यात्रा करते है।

क्या आपने देखा है Indian Railway का ये सुंदर Video

अब मिलेगा ये अधिकार

अब ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को हर प्रकार की शिकायत का अधिकार रहेगा। इसमें ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग, कोच मित्र, क्लीन माय कोच, हेल्प लाइन नंबर आदि की सुविधा मिलेगी। इससे सबसे बड़ा लाभ ये होगा कि जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्या भी उसी तरह से समाधान की जाएगी, जिस तरह से आरक्षण वाले डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्री की होती है।

Sawan Somwar Video : यहां शिव मंदिर के लिए पहाड़ों को चीरकर बनाया था रास्ता

पार्सल समस्या का भी समाधान


रेलवे ने रेल मदद एप्लिकेशन को सरल किया है। जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्री पीएनआर के स्थान पर अपने सामान्य टिकिट का नंबर दर्ज करेंगे। इतना ही नहीं अगर किसी ने पार्सल की बुकिंग की है और वो नहीं मिला है तो इसकी भी शिकायत रेल मदद एप पर हो सकेगी।

#Ratlam DRM ने कही बड़ी बात, देखें VIDEO

पहले होता था यह

पहले जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को लेकर किसी प्रकार की मदद नहीं मिलती थी। जनरल डिब्बे की बात की जाए तो सबसे अधिक समस्या गंदगी को लेकर आती है। पहले शिकायत का अधिकार नहीं होने पर समस्या कायम रहती थी, अब सफाई कर्मचारी को शिकायत पर डिब्बे तक जाना होगा। शिकायत के लिए यात्री को रेल मदद एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।

#Railway में 96 साल पुरानी, 267 टन की टर्न टेबल, अब किया ये काम, ये है Exclusive Video

कई तरह से लाभ

रेलवे के इस निर्णय से प्रतिमाह देश में करोड़ों यात्रियों को कई तरह से लाभ होगा। सबसे अधिक शिकायत गंदगी को लेकर रहती है, अब बेहतर स्वच्छता सहित अन्य समस्याओं का समाधान जनरल बोगी के यात्रियों के लिए भी एक क्लिक पर हो सकेगा।

- रजनीश कुमार, डीआरएम रतलाम

Special Train for Ujjain Mahakal : सावन में महाकाल के भक्तों को बड़ी सौगात, उज्जैन के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Sawan somvar : रलताम से अमरनाथ गए यात्रियों के साथ हुआ चमत्कार, हर जगह हर हर महादेव

करें रतलाम के शिव मंदिरों के दर्शन, महाकाल से लेकर है पशुपतिनाथ