
24 घंटे में बड़ी चोरी का खुलासा, लाखों के माल के साथ आरोपी गिरफ्तार
रतलाम. शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के मद्देनजर चोरी गए माल की अधिक से अधिक रिकवरी एवं चोरी पर पूर्ण रोक लगाए जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन जोन संतोष कुमार सिंह और पुलिस उप महानिरीक्षक सुशांत कुमार सक्सेना द्वारा कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य जिला रतलाम में पुलिस अधीक्षक महोदय गौरव तिवारी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई, जिसके फलवरूप थाना आलोट द्वारा चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर माल की बरामदगी की गई है।
बता दें कि, 27 अक्टूबर को फरियादी अनाज व्यापारी राहुल धानगढ़ पिता शांतीलाल धानगढ़ पोरवाल उम्र 28 साल निवासी सदर बाजार विक्रमगढ़ द्वारा थाना अलोट पर रिपोर्ट किया की दिनांक 26 अक्टूर को बोलेरो पिकअप क्रमांक MP14 GC 0668 मे 28 क्विंटल 25 किलो ग्राम सोयाबीन खुला दुकान से पिकअप मे लोड कराकर काटा कराकर मेरी दुकान के सामने शाम 7 बजे करीब ड्राईवर समीर रख कर चला गया था। गाड़ी सुबह मंदसौर मंडी जानी थी, लेकिन सुबह करीब 7 बजे ड्राईवर समीर ने देखा, तो गाड़ी उक्त स्थान पर नहीं थी। सूचना पर थाना आलोट पर अपराध 441/21 धारा 379 के तहत मामला दर्ज कराया गया।
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने टीम गठित करते हुए बरखेड़ा, ताल, सितामउ, गरौठ, मंदसौर और आलोट के विभिन्न ईलाकों में दबिश दी। इसके अलावा, रतलाम सायबर सेल रतलाम से भी मदद ली गई। साथ ही, शहर के आसपास के संदेहियों के साथ साथ वाहनों की भी तलाशी ली गई। इसके बाद पुलिस को विश्वस्त सुचना पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो पीकअप वाहन पता चला की नामली रोड पर आरोपी देखे गए हैं। पुलिस ने तत्काल ही मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सुत्रों के अनुसार, पकड़ा गए आरोपी का नाम शाहिद पिता ईब्राहीम उम्र 21 साल निवासी मेलखेड़ा थाना शामगढ़ बताया जा रहा है।आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। बोलेरो वाहन तथा माल-मश्रुका न्यायालय से आरोपी का रिमांड लेकर तलाश की जाएगी।
यहां जमीन उगल रही है आग - देखें Video
Published on:
28 Oct 2021 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
