
breaking news
रतलाम. कोरोना का प्रभाव एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। इस बीच एक बार फिर परीक्षा को लेकर संशय खड़ा हो गया है। पिछले वर्ष कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा नहीं हुई थी। लेकिन अब कोरोना के बाद भी परीक्षाएं कोविड गाइड लाइन का पालन करके होगी या नहीं, इस बात को मध्यप्रदेश के मंत्री ने साफ कर दिया है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ कर दिया है कि कॉलेज में सभी प्रकार की परीक्षाएं कोविड गाइड लाइन का पालन करके ही होगी। डॉ. यादव शहर में स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय के एक आयोजन में आए थे, इस दौरान मीडिया से बात कर रहे थे।
परीक्षाएं भी समय पर
मंत्री डॉ. यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना के दोनों दौर में भी कॉलेज में सेशन को समय पर चलाया गया, यहां तक की परीक्षाएं भी समय पर करवाई। इस बात का संतोष है। पंचायत चुनाव समय पर हो या नहीं हो, कॉलेज में परीक्षाओं को समय पर करवाया जाएगा। कॉलेज में जो पद रिक्त है, उनको भरा जाएगा, ऐसे पद की संख्या करीब 1500 है।
सांसद अपना पक्ष रखेंगे
रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर पर अलीराजपुर में दर्ज एफआईआर के आदेश से जुड़े सवाल पर कहा कि इस विषय पर अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन जितना उनको जानता हूं, वे अपना पक्ष रखेंगे। मीडिया से चर्चा के दौरान शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
29 Dec 2021 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
