
Silence prevails at railway station
रतलाम. कोरोना वायरस के चलते रेलवे में जहां यात्री ट्रेन चलने पर रोक लगा दी गई है, वही दूसरी तरफ जो मालगाड़ी चल रही है उसके कर्मचारियों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए ब्रिथ एनालॉजर मशीन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा रनिंग रूम में बाहर से आने वाले रनिंग कर्मचारियों को बेडरोल देने पर रोक लगा दी गई है। पश्चिम रेलवे से आए इस आदेश के बाद सोमवार से मंडल में इस पर अमल शुरू हो गया है।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए पहले ही सोमवार से मंडल कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या को कम कर दिया था। एक सप्ताह के लिए मंडल कार्यालय में यह व्यवस्था की गई है कि 50 प्रतिशत कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार आएंगे व शेष कर्मचारी घर से कार्य करेंगे।
अब ब्रिथ एनालॉइपर पर रोक
अब रतलाम रेल मंडल सहित पूरे पश्चिम रेलवे में प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एमके गुप्ता ने ब्रिथ एनालॉइर मशीन के लॉबी में उपयोग करने पर रोक लगा दी है। गुप्ता ने सोमवार को जो आदेश जारी किया है उसके अनुसार रनिंग कर्मचारियों की उपस्थिति मैन्यूअली दर्ज की जाएगी। कर्मचारी जितनी बार कार्यालय आएंगे, वे हैंडवॉश का उपयोग करेंगे। आदेश का पालन हो रहा है या नहीं, इसको निगरानी वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। रनिंग रूम में बाहर से आने वाले कर्मचारियों को बेडरोल देने पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं वो सभी स्थान जहां कर्मचारियों की संख्या अधिक रहती है वहां पर लगातार सेनेटराइड किया जाएगा।
अमल शुरू कर दिया है
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए रनिंग रूम में बाहर से आए कर्मचारियों को बेडरोल देने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा लॉबी में ब्रिथ एनालॉइजर मशीन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। कर्मचारियों को लगातार हैंडवॉशन करने की बात कही गई है।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
VIDEO Corona virus से कैसे बचें, जाने एक्सपर्ट से
Published on:
24 Mar 2020 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
