
सावधान! आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में है, फिर हुआ यह
रतलाम। सावधान! आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में है, ऐसा इसलिए लिखा गया लोगों में जागरूकता आए और वह जो नियमित रूप से कॉलोनी में कचरा यहां वहां फेंक रहे थे वह नहीं करे। इतना नहीं उसने स्वयं आगे आकर यह अनूठी पहल की शुरुआत की और अपने घर के आसपास और जहां पर हर दिन लोग कचरा फेंक जाते थे उस स्थान की साफ-सफाई करते हुए वहां हरे-भरे पौधे लगा दिए और लिख दिया अब यहां कचरा नहीं फेंके आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है।
गंदगी और यहां वहां बिखरे पड़े अपने घर के सामने कचरे से निजात पाने के लिए बरसों से परेशान एक युवा ने अनूठा कदम उठाया। ऐसा नहीं इस संबंध में नगर निगम को नहीं बताया, पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। आखिर हारकर स्वयं ने साफ-सफाई की, गंदगी वाले स्थान पर पौधों के साथ ही बोर्ड लगाकर लिख दिया कि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है यहां कचरा नहीं फेंके।
20 वर्षों से जारी है स्वच्छता को लेकर लड़ाई
यह सब किया विनोबा नगर निवासी पं. संजयशिवशंकर दवे ने, अब स्वयं दवे नियमित रूप से निगरानी रखते है और साफ-सफाई भी करते हैं। पं. दवे ने बताया कि विगत 20 वर्षों से कई बात कलेक्टर, महापौर सहित निगम आयुक्त क़ो कई बार स्थाई समाधान हेतु अधूरी दीवार का निर्माण किया जाए, गंदगी युक्त भूमि पर ब्लॉक लगाकर पौधों का रोपड़ किया जाए इसके लिए आवेदन दिए, परंतु आज तक इसका कोई भी स्थाई समाधान नहीं निकल सका। निगम सफ़ाई कर्मचारी यदा कदा सफाई कर देते हैं पर कुछ घंटों उपरान्त स्थिति यथावत बन जाती हैं।
इसी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू से हो चुकी है मृत्यु
दवे ने बताया कि पूर्व इसी स्थान पर स्वाइन-फ़्लू क़े गम्भीर मरीज़ भी मृत्यु क़ो प्राप्त हो चुके हैं, परंतु प्रशासन फिर भी जागरूक न हो सका, इस गंभीर समस्या को लेकर पूर्व में पश्चिम रेलवे रिटायर्ड स्व. पं. शिवशंकर दवे द्वारा भी अनन्य प्रयास किए गए, 17 अक्टूम्बर २०१९ क़ो उनका निधन हो गया। एक बार फिऱ उनके पुत्र ज्योतिषाचार्य संजय दवे ने इस समस्या के लिए प्रयास किया औऱ कलेक्टर सहित निगम आयुक्त क़ो लिखित आवेदन सहित लगभग 50 पृष्ठ की पूरी फाइल देकर चर्चा की पर चारों औऱ से उन्हें निराशा ही हाथ लगी औऱ बस कर्मचारियों को भेजकर सफाई करवा दी गई।उम्मीद क़े चारों मार्ग बंद होने पर ज्यो. दवे ने स्वयं इसके लिए बीड़ा उड़ाया औऱ अपनी क्षमता अनुरूप इन्होंने स्वयं सफाई कर औऱ वहां पौधों का रोपड़ किया, साथ ही इन्होंने वहां कचरा न फेकने के लिये फ्लेक्स भी लगा दिए है।
विद्यालयों के बच्चें सहित रहवासी भी परेशान
पं. दवे ने बताया कि विगत 20 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा विनोबा नगर बी सेक्टर कॉलोनी का आवंटन किया गया था। मुक्ति धाम व बी सेक्टर कॉलोनी के मध्य अधूरी दीवार को हाउसिंग बोर्ड द्वारा भविष्य में पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, जो कि आज तक पूर्ण नहीं की जा सकी। जिसके चलते आसपास की कॉलोनी के रहवासी औऱ कस्तूरबा नगर, जवाहर नगर, अलकापुरी से स्टेशन जाने का मुख्य मार्ग होने से राहगीर आते जाते गंदगी कचरा नाले के समीप ही फेंक देते हैं, साथ ही यहां मृत जीव व मृतव्यक्ति के परिजन मृत व्यक्ति के बिस्तर वस्त्र भी यहां फेंक देते हैं। जिसके चलते चारों औऱ सदैव गंदगी औऱ दुर्गंद व्याप्त रहती हैं, यही समीप दो बड़े विद्यालय भी संचालित होते हैं, जिससे दुर्गंद युक्त वातावरण होने से रहवासी सहित विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों क़े स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं।
Published on:
23 Nov 2019 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
