8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIP प्रोटोकॉल में शामिल 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भरा पानी, पंप सील, FIR दर्ज

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में वीआइपी प्रोटोकॉल में शामिल 19 इनोवा गाड़ियों में गुरुवार रात ट्रायल के बाद पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह पानी भर दिया। घटना का वीडियो वायरल होते ही एक्शन लेते हुए पेट्रोल पंप सील कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
cm mohan yadav convoy vehicles

Madhya pradesh news (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) के कार्यक्रम में वीआइपी प्रोटोकॉल में शामिल 19 इनोवा गाड़ियों में गुरुवार रात ट्रायल के बाद पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह पानी भर दिया। गाड़ियां कुछ दूर चलकर बंद हो गईं। धक्का लगाकर रोड से किनारे करना पड़ा। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो अफसर देर रात डोसीगांव के शक्ति फ्यूल्स पंप पर पहुंचे। डीजल के सैंपल लिए और रात दो बजे पंप सील कर दिया। इंदौर से दूसरी गाड़ियां मंगवाईं।

प्रशासन ने बताया, अनुबंधित एजेंसी ही ईंधन भरवाती है। ये गाड़ियां सीएम कारकेड का हिस्सा नहीं थीं। यह अन्य प्रोटोकॉल की थीं।

ये भी पढ़े- सीएम के काफिले की 19 गाड़ियों में भर दिया पानी मिला डीजल, रास्ते में हुई बंद, मचा हड़कंप

डीजल में आधा पानी

घटना के बाद नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और खाद्य आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे ने पंप का डीजल टैंक खुलवाया। जांच में पता चला, इसमें आधा पानी था। काफिले में शामिल गाड़ियों में 20 लीटर डीजल भरा था। एक ट्रक में भरे गए 200 लीटर डीजल में भी आधा पानी मिला। पेट्रोल पंप इंदौर के शक्ति पति एचआर बुंदेला के नाम है।

बारिश से टैंक में गया पानी

नायब तहसीलदार के अनुसार जांच की जा रही है। वहीं पंप मैनेजर अमरजीत डाबर ने कहा, गुरुवार रात बारिश से टैंक में पानी रिसने की समस्या हुई। पंप मालिक पर एफआइआर दर्ज कराई गई है।