25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताजी ने कहा पार्टी मां होती है, कार्यकर्ता बोले मां बहरी हो गई

कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच दूरी कम नहीं हो रही है। मध्यप्रदेश के रतलाम में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में जब नेताजी ने राजस्थान मामले पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी मां होती है, तो कार्यकर्ता बोल उठे मां बहरी हो गई है। सुनती नहीं है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी का कार्यक्रम छोड़कर बाहर आ गए। हालांकि बाद में जो कार्यकर्ता थे, उन्होंने आयोजन को पूरा किया।

3 min read
Google source verification
congress

congress

रतलाम. कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच दूरी कम नहीं हो रही है। मध्यप्रदेश के रतलाम में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में जब नेताजी ने राजस्थान मामले पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी मां होती है, तो कार्यकर्ता बोल उठे मां बहरी हो गई है। सुनती नहीं है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी का कार्यक्रम छोड़कर बाहर आ गए। हालांकि बाद में जो कार्यकर्ता थे, उन्होंने आयोजन को पूरा किया।

कांग्रेस में होने वाला है बड़ा बदलाव, यहां से होगी शुरुआत

संसार में जन्म से लेकर संस्कार व पहचान मां देती है। जिसने मां को छोड़ा उसको किसी ने नहीं अपनाया है। जो मां का साथ छोड़ देता है वो कही का नहीं रहता है। कांग्रेस पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मां के रुप में है, क्योंकि यहां पहचान मिलती है। यह बात शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित संवाद बैठक में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मृणाल पंत ने कही। इस दौरान संवाद व प्रशिक्षण आयोजन के समन्वयक राजेश रघुवंशी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ता उपेक्षा का आरोप लगाकर बाहर भी आए जो चर्चा का विषय रहा।

रेलवे का बड़ा निर्णय : आपके शहर की यह ट्रेन होगी बंद

पार्टी को बताया मां
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया द्वारा संवाद कार्यक्रम रखा गया था। इसमे प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी मृणाल पंत व समन्वयक राजेश रघुवंशी आए थे। इनके अलावा महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यास्मीन शेरानी, प्रशिक्षा प्रभारी जेम्स चाको ने संबोधन दिया। पंत ने जहां मप्र से लेकर राजस्थान में पार्टी छोड़कर जाने वालों पर तंज कसते हुए पार्टी को मां कहा तो रघुवंशी ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण की जरुरत है। प्रशिक्षण व निरंतर अभ्यास से ही सफलता मिलती है। इसलिए जब वार्ड में जाए तो छोटे से छोटे व्यक्ति को भी गले लगाकर बात करें।

रेलवे यात्रियों को देगा बड़ी सौगात, करोड़ों यात्रियों को होगा लाभ

अचानक हुआ शोरगुल
बैठक के दौरान सेवादल कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुभाष नगर क्षेत्र के रवि वर्मा ने अचानक शोरगुल शुरू कर दिया। बैठक के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रवि का कहना था कि चंद लोग के नाम लगातार सामने लाए जा रहे है, लेकिन जो लगातार मेहनत कर रहे है उनके नाम कोई नहीं लेता है। सुभाष नगर में ओवरब्रिज का मामला हो या शहर की अन्य समस्याएं, वरिष्ठों के नाम पर युवाओं द्वारा लड़ी जाने वाली लड़ाई को महत्व नहीं दिया जा रहा है। इतना कहने के बाद रवि बैठक से बाहर आ गए व इसके बाद बैठक में गए ही नहीं। हालांकि इस शोरगुल से सभी कुछ देर के लिए सकते में आ गए, लेकिन बाद में बैठक सामान्य रुप से हुई। इस दौरान बूथ व वॉर्ड प्रभारी के नाम की घोषणा तो नहीं हो पाई, लेकिन इसके लिए पर्यवेक्षक जरूर बनाए गए।

एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा

रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल