
यहां बिना पंजीयन किये ही लगाया जा रहा कोरोना टीका, बिगड़े हालात
रतलाम/ मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार को कोविड टीकाकरण सत्रों में 60 साल से अधिक आयु के सभी और 45 सालों से 60 साल केकोमॉर्बिडिटी से पीड़ित व्यक्तियों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीका लगाए जाने का व्यवसथा रखी गई है। कोरोना टीका लगवाने के लिये लोग अपने बर्थ प्रूफ की आई.डी के जरिये ऑन स्पॉट बुकिंग कराकर सीधे टीका लगवाने पहुंच रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक, अधिक भीड़ होने के चलते यहां अधिकारी बिना रजिस्ट्रेजशन किये भी टीका लगा रहे हैं।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
एक दिन में 8 हजार लोगों को टीका लगाने का रखा गया लक्ष्य
शनिवार के सत्रों के लिए 8 हजार लोगों को एक दिन में टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया। टीके लगाने के लिए पच्चीस प्रतिशत स्थान ऑनलाईन बुकिंग कराने वाले हितग्राहियों के लिए आरक्षित किए गए, वही टीकाकरण सेंटर बाल चिकित्सालय पर बुजुर्गों की भीड़ जमा हो रही है। नंबर आने में विलंब होने पर आपस में विवाद होने की स्थिति भी कई बार बनती नजर आई।
आशा कार्यकर्ताओं की समझाइश के बाद नियंत्रित हुए हालात
आशा कार्यकर्ता के मौजूद रहने के बावजूद बुजुर्ग अपने नंबर के लिए चिल्ला-चोट कर रहे हैं। आशा कार्यकर्ता और अधिकारियों द्वारा समझाए जाने पर की सभी को टीका लगाया जाएगा।भले ही इसमें 10 मिनट लगें या आधा घंटा लगे। आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है की एक लाइन मैं बैठ जाएं।
Published on:
13 Mar 2021 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
