
delhi burari case video and latest news in hindi
रतलाम। दिल्ली के बुराड़ी कांड को अब तक सामूहिक आत्महत्या के रुप में देखा जा रहा है, लेकिन इस मामले में रोजाना नए एंगल सामने आ रहे है। इससे अब इन मृतकों से जुडे़ मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले परिजन व रिश्तेदार भी चिंतित हो गए है। परिवार के अनुसार उन्होने देखा है कि किस तरह दो सदस्य ३० जून की रात को 10 बजे घर के बाहर से स्टूल को ला रही है। इससे लगता है कि फांसी के फंदे पर चढऩे की तैयारी काफी दिनों से हो रही थी। घर में इतने स्टूल ही न थे कि सभी उसका उपयोग कर पाएं।
बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमय तीके से हुई आत्महत्या या मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। धार, झाबुआ व मंदसौर के करीबी रिश्तेदारों के अनुसार भाटिया परिवार की दो महिलाएं घटना के दिन रात को 10 बजकर 12 मिनट पर बाहर से स्टूल व तारों को लाते साफ नजर आई है। इनका उपयोग बाद में फांसी लगाने के लिए किया गया था। पुलिस ने ११ डायरियां भी बरामद की है। इसमे 11 वर्षो से कुछ न कुछ लिखा जा रहा था। पुलिस के अनुसार आत्महत्या व डायरियों में लिखे शब्दों को मिलाया जाए तो ये मामला साफ आत्महत्या का नजर आता है। इधर मध्यप्रदेश के रिश्तेदार अब भी इस मामले को आत्महत्या मानने को तैयार न है। इनका कहना है कि जिस घर में कुछ समय पूर्व सगाई हुई हो, वहां कोई आत्महत्या क्यों करेगा।
11 का मेल है बड़ा खतरनाक
रतलाम निवासी पुलिस के पूर्व अतिरिक्त अधीक्षक स्वाले मोहम्मद खान के अनुसार 11 पाइप, रोशनदान में 11 एंगल के बाद 11 रजिस्टर मिलना इस मामले को रोचक मर्डर मिस्ट्री या आत्महत्या बनाता है। उन्होने अपने 25 वर्ष के पुलिस जीवन में अब तक एेसा कोई मामला देखा ही न है। जिसमे इस तरह से एक ही नंबर बार-बार हर मामले में आता हो। बता दे की पुलिस को ३० जून की रात रजिस्टर में अंतिम रुप से लिखा हुआ मिला है कि घर का रास्ता, ९ लोग जाल में, बेबी मंदिर के पास स्टूल पर, १० बजे खाने का आर्डर, मां रोटी खिलाएगी, एक बजे क्रिया शनिवार व रविवार की रात होगी। मुंह में ठूंसा गीला कपड़ा, हाथ बंधे होंगे। इसमे अंतिम लाइन लिखी हुई है कि कप में पानी तैयार रखना, इसका रंग बदलेगा, मैं प्रकट होकर सभी को बचाऊंगा।
हत्या या आत्महत्या बन गया राज
बता दे की दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक साथ 11 लोगों की मौत के मामले में जांच करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ा सबूत हाथ लगा है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने केस का खुलासा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है। परिलजन के अनुसार मीडिया को अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सभी 11 सदस्यों की कॉल डिटेल को खंगाल लिया है। सभी के मोबाइल डिटेल को खंगालने के बाद कोई असामान्य बात सामने नहीं आई है। सभी ने अपने परिजन व रिश्तदारों से बात की है। इसमे एेसा कुछ न मिला है कि ये लगे कि इसमे काई हत्या का रोल मिले।
Published on:
05 Jul 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
