21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से मंगल सिंह राशि में प्रवेश, गुरु 11 अगस्त से मार्गी

Horoscope By Zodiac Sign 2019 - देव गुरु 11 अगस्त को हो रहे मार्गी, हर राशि वालो पर होगा इस तरह असर. आज से मंगल सिंह राशि में प्रवेश, गुरु 11 अगस्त से मार्गी

3 min read
Google source verification
Zodiac Sign 2019

Dev Guru zodiac sign 11 aug 2019 : Entering Mars Leo sign from today

रतलाम। इस सप्ताह आकाशगंगा में दो बडे़ ग्रह का परिवर्तन हो रहा है। एक तरफ 9 अगस्त याने की आज से मंगल का कर्क राशि से सिंह में प्रवेश हो रहा है तो दूसरी तरफ देव गुरु का 11 अगस्त को मार्गी होना कारोबार से लेकर अलग-अलग ज्योतिषिय राशियों पर असर डालेगा। ये बात केरल की तंडी ज्योतिष विद्या के जानकार रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कही। वे भक्तों को दो गृह के परिवर्तन से हर राशि वालों पर होने वाले असर के बारे में बता रहे थे।

यह भी पढे़ं - easy tips for pitra dosh राशि के अनुसार इन मंत्रों का करें जाप, पितृदोष से मुक्ति के आसान उपाय

इस तरह बदल रहे अनेक ग्रह

अगस्त माह की बात करें तो एक तरफ स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव है दूसरी तरफ आकाशगंगा में अनेक गृह बदल रहे है, 9 अगस्त को भूमि के प्रतिनिधि मंगल का बदलाप, 16 अगस्त को संसार में भोग देने वाले शुक्र का राशि परिवर्तन, 17 अगस्त को सूर्य का राशि परिवर्तन, 26 अगस्त को बुध का राशि परिवर्तन होगा। इन सब के बीच अब तक वक्रीय चल रहे देव गुरु बृहस्पती मार्गी 11 अगस्त से होने जा रहे है।

यह भी पढे़ं - शनिवार को यहां बांधे काला धागा, दुनिया करेगी सलाम

इस तरह होगा कारोबार पर असर

गुरु के मार्गी होने के साथ साथ 4 नवंबर तक इनके मंगल की राशि वृश्चिक में रहने से बड़ा असर कारोबार में रहेगा। इससे धार्मिक कार्य, बौद्धिक क्षमता, पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान के कारक माने जाने वाले गुरु के मार्गी होने का प्रभाव जनमानस और प्रकृति पर भी नजर आएगा। मार्गी होने के साथ ही 4 नवंबर तक गुरु वृश्चिक राशि में रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय में तेजी आएगी। सोने व चांदी के दाम उछाल पर रहेंगे। तेल पदार्थों, सोना, चांदी, हीरे, बहुमूल्य पत्थरों , गुड़, ,शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं, मिश्री में तेजी होती नजर आएगी।

यह भी पढे़ं - मध्यप्रदेश में चार अगस्त के बाद फिर होगी झमाझम बारिश

मंगल का राशि परिवर्तन का ये रहेगा पर प्रभाव

मेष राशि - विद्या, संतान से सफलता
वृषभ राशि - माता, भूमि-भवन, लाभ
मिथुन राशि - पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा।
कर्क राशि - नौकरी में उन्नति के अवसर
सिंह राशि - राजकीय कार्यों में सफलता
कन्या राशि - वाहनादि सावधानी से चलाएं

यह भी पढे़ं -रक्षाबंधन के पहले मंगल बदल रहा अपनी चाल, मित्र सूर्य की राशि में जाएगा, इस तरह होगा आपकी राशि पर असर


तुला राशि - धन की बचत के करें
वृश्चिक राशि - व्यवसाय,नोकरी में लाभ
धनु राशि - संतान पक्ष से लाभ,
मकर राशि - आय के मार्ग में बाधा रहेगी।
कुंभ राशि -अपनो का सहयोग मिलेगा, मीन भाग्योन्नति में बाधा।
मीन राशि - धर्म का लाभ, धार्मिक यात्रा होगी।

गुरु के मार्गी होने से राशियों पर असर

मेष राशि - तनाव किंतु सफलता, नया काम शुरू होगा।
वृषभ राशि - लाभ मिलने के योग, मित्रों का सहयोग।
मिथुन राशि - दुश्मनों से सावधान, गुरु का पूजन करें।
कर्क राशि - परिश्रम के बाद सफलता, सामाजिक कद बढ़ेगा।
सिंह राशि - नौकरी प्राप्त करने के योग, गति बढ़ाएं।
कन्या राशि - आकस्मिक धन लाभ, परिस्थिति से समझौता।

यह भी पढे़ं - चंद्र ग्रहण 2019: भविष्यवाणी, इस तारीख के बाद मध्यप्रदेश में होगा सत्ता परिवर्तन


तुला राशि - पराक्रम से सफलता, संपत्ति में वृद्धि के योग।
वृश्चिक राशि - अवसाद से मुक्ति, परिवार में अच्छे संबंध रहेंगे।
धनु राशि - वाहन भूमि खरीदने के योग हैं, परिवर्तन का योग।
मकर राशि - परिश्रम से रुकी हुई संपत्ति प्राप्त होगी।
कुंभ राशि - धन प्राप्ति के अवसर आएंगे, नया काम शुरू करें।
मीन राशि - विद्यार्थियों का भाग्योदय, मान-सम्मान में वृद्धि।