30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष को मारी गोली, समझ रहे थे पत्थर की चोट डॉक्टर ने निकाला कारतूस

गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष के हाथ में से निकली गोली , पुलिस जांच में जुटी।

less than 1 minute read
Google source verification
News

गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष को मारी गोली, समझ रहे थे पत्थर की चोट डॉक्टर ने निकाला कारतूस

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार रात सेजावता के समीप दोपहिया वाहन पर सवार गोरक्षा हिंदू दल के जिलाध्यक्ष के हाथ में चोट पहुंची, रात में सोचा की गिट्टी उचटकर हाथ में लगी है, इसपर युवक ने पत्थर की चोट समझकर रात में पट्टी करवा ली। लेकिन सुबह परेशानी बढ़ने पर गौरक्षा हिंदू दल के जिलाध्यक्ष जिला अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर ने चोट के अंदर से कारतूस बाहर निकाल दिया। जख्म से गोली निकलने के बाद बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए और जांच की मांग की। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।


समझ रहे थे पत्थर की चोट हाथ में से निकला कारतूस

औद्योगिक पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सेजावता फोरलेन के निकट से रात करीब 11.30 बजे गौरक्षा हिंदू दल के 22 वर्षीय जिलाध्यक्ष सुभाष पाटीदार साथी पवन मीणा के साथ मोटरसाइकिल से रतलाम की तरफ आ रहे थे। सेजावता के निकट उसकी बाइक को एक पिकअप ने ओवरटेक किया। इस दौरान आवाज आई और सुभाष की हथेली पर चोट लगी सुभाष ने सोचा की पत्थर उच्चटकर लगा होगा।

पढ़ें ये खास खबर- टीम इंडिया को चीयरअप : पाकिस्तान से वर्लकप मुकाबले से पहले कलाकारों ने बनाई 7700 वर्ग फीट में 3D रंगोली


हिंदू संगठनों ने की जांच की मांग

घायल युवक सुभाष पाटीदार ने बताया कि, मीणा के घर पर जाकर सामान्य चोट समझकर उसपर पट्टी बंधवा ली। सुबह तक आराम नहीं मिलने पर जब वह जिला अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने हाथ से गोली निकाल कर घायल युवक को चोंका दिया। अस्पताल में हाथ में से गोली निकलने की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।