
देखें LIVE VIDEO खुलासा: रतलाम में पी रहे मिलावटी दूध
रतलाम। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में हुए खाद्य सामग्री की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा बीते छह माह के दौरान लिए गए खाद्य सामग्री के नमूनों में से ९३ की रिपोर्ट जांच के बाद रतलाम पहुंच गई है, जो बड़ी ही चौकानें वाली है। दरअसल जो रिपोर्ट आई है, उसमें से करीब पचास फीसदी नमूने फेल हो गए है। वहीं कई नमूनों की जांच रिपोर्ट आना अब भी शेष है। यहां तक की अब लोग ही जागरुक होकर दूध में की जा रही मिलावट के वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर रहे है।
43 फेल, 50 मिले मानक स्तर के
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जुलाई से दिसंबर 2018 तक जिले में कुल 276 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे, जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था। इनमें से 93 नमूनों की जांच रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुई। भोपाल से आई जांच रिपोर्ट में 43 नमूने फेल हो गए, जबकि 50 नमूने मानक स्तर के पाए गए है। जांच रिपोर्ट में फेल पाए गए 40 नमूनों के प्रकरण भी एडीएम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिए गए है। वर्तमान में राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल से 183 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना अब भी शेष है।
खुलासा: खाने की हर सामग्री में मिली मिलावट
खाद्य विभाग द्वारा की गई जांच के बाद जिन खाद्य सामग्रियों की जांच रिपोर्ट प्रशासन ने उजागर की है, उसमें दूध, पनीर, मिठाई, घी सहित विभिन्न प्रकार की खाद्य वस्तुएं शामिल है। प्रशासन की इस जांच रिपोर्ट में एक बात खुलकर सामने आई है कि अधिकांश लोग मिलावट कर व्यापार कर रहे है। एेसे में आमजन के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩा संभव है। विभाग की माने तो मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई के लिए वह हर स्तर पर तैयार है। इसके साथ ही उनके द्वारा मिलावट पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
93 की रिपोर्ट, 43 फेल
276 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 93 की रिपोर्ट भोपाल स्थित प्रयोगशाला से आ चुकी है। उसमें से 43 नूमने फेल पाए गए है, 40 प्रकरण एसडीएम शहर के यहां लगा दिए गए है। 50 नूमने मानक स्तर के पाए गए है। अभी 183 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना शेष है।
- आरआर सोलंकी, निरीक्षक जिला औषधि प्रशासन
Published on:
18 Jan 2020 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
