12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें LIVE VIDEO खुलासा: रतलाम में पी रहे मिलावटी दूध

बीते छह माह में 276 खाद्य सामग्री की जांच में 93 की आई रिपोर्ट, भोपाल जांच के लिए गए 43 सैंपल हुए फेल। शहर में बेच रहे दूध, पनीर और घी में हो रही मिलावट।

3 min read
Google source verification
रतलाम में पी रहे मिलावटी दूध

देखें LIVE VIDEO खुलासा: रतलाम में पी रहे मिलावटी दूध

रतलाम। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में हुए खाद्य सामग्री की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा बीते छह माह के दौरान लिए गए खाद्य सामग्री के नमूनों में से ९३ की रिपोर्ट जांच के बाद रतलाम पहुंच गई है, जो बड़ी ही चौकानें वाली है। दरअसल जो रिपोर्ट आई है, उसमें से करीब पचास फीसदी नमूने फेल हो गए है। वहीं कई नमूनों की जांच रिपोर्ट आना अब भी शेष है। यहां तक की अब लोग ही जागरुक होकर दूध में की जा रही मिलावट के वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर रहे है।

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

43 फेल, 50 मिले मानक स्तर के
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जुलाई से दिसंबर 2018 तक जिले में कुल 276 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे, जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था। इनमें से 93 नमूनों की जांच रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुई। भोपाल से आई जांच रिपोर्ट में 43 नमूने फेल हो गए, जबकि 50 नमूने मानक स्तर के पाए गए है। जांच रिपोर्ट में फेल पाए गए 40 नमूनों के प्रकरण भी एडीएम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिए गए है। वर्तमान में राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल से 183 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना अब भी शेष है।

चंद्रग्रहण 2020 : भूलकर मत करना यह 5 काम, यह 2 तो बिल्कुल मत करना

खुलासा: खाने की हर सामग्री में मिली मिलावट
खाद्य विभाग द्वारा की गई जांच के बाद जिन खाद्य सामग्रियों की जांच रिपोर्ट प्रशासन ने उजागर की है, उसमें दूध, पनीर, मिठाई, घी सहित विभिन्न प्रकार की खाद्य वस्तुएं शामिल है। प्रशासन की इस जांच रिपोर्ट में एक बात खुलकर सामने आई है कि अधिकांश लोग मिलावट कर व्यापार कर रहे है। एेसे में आमजन के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩा संभव है। विभाग की माने तो मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई के लिए वह हर स्तर पर तैयार है। इसके साथ ही उनके द्वारा मिलावट पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

93 की रिपोर्ट, 43 फेल
276 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 93 की रिपोर्ट भोपाल स्थित प्रयोगशाला से आ चुकी है। उसमें से 43 नूमने फेल पाए गए है, 40 प्रकरण एसडीएम शहर के यहां लगा दिए गए है। 50 नूमने मानक स्तर के पाए गए है। अभी 183 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना शेष है।
- आरआर सोलंकी, निरीक्षक जिला औषधि प्रशासन

VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

14 जनवरी की रात सूर्य जाएगा मकर राशि में, अशुभ फल यह करने से दूर होंगे

मां सिसकती रही, बेटे ने कर दिया एेसा काम, की पढ़कर आप भी रो देंगे