30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दीपावली तक नहीं होगा बिजली समस्या का समाधान, यहां गुल रहेगी बिजली

ग्रिड और फीडर का रखरखाव अब दीपावली बाद किया जाएगा। 28 अक्टूबर तक किया जाएगा शेष काम।

less than 1 minute read
Google source verification
News

अब दीपावली तक नहीं होगा बिजली समस्या का समाधान, यहां गुल रहेगी बिजली

रतलाम. बिजली कंपनी ने श्हर में दीपावली पूर्व अपने ग्रिड व फीडर का रखरखाव का कार्य चलाया हुआ है। इस दौरान शहर में 11 किलोवॉट व 33 किलोवॉट के फीडर व इससे जुड़े बिजली के तार पर झूलते पेड़ की डाल को काटा जा रहा है। बिजली कंपनी 28 अक्टूबर तक रखरखाव कार्य करेगी व शेष ग्रिड व फीडर के रखरखाव का कार्य 6 नवंबर के बाद चलाएगी।

बिजली कंपनी के आला अधिकारियों के अनुसार शहर में 11 केवी व 33 केवी के अलग-अलग फीडर है। इनके माध्यम से शहर में 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान की जाती है। हर बार दीपावली पूर्व रखरखाव कार्य किया जाता है। इससे उपभोक्ताओं को डाल के हिलने से बिजली कटौती से मुक्ति मिलती है। सितंबर माह में इस कार्य की शुरुआत दूसरे पखवाड़े से शुरू कर दी जाती है। इस बार इसकी शुरुआत अक्टूबर माह से हुई है।

पढ़ें ये खास खबर- ट्राईसाइकिल के लिए पैदल चक्कर लगा रहा है दिव्यांग, नहीं सुनी जा रही गुहार


आज यहां होगी कटौती

बिजली कंपनी द्वारा मंगलवार को 11 केवी पोस्ट ऑफिस फीडर का रखरखाव कार्य किया जाएगा। रखरखाव कार्य के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जहां रखरखाव होगा उन क्षेत्र में पॉवर हाउस रोड, एसडीओ बीएसएनएल, सैलाना बस स्टैंड, मुख्य डाकघर, पोस्ट ऑफिस रोड, बाल चिकित्सालय, शहर सराय, नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार, कॉलेज रोड, नगर निगम चौराहा, पैलेस रोड, खिड़की दरवाजा सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

फैक्ट फाइल

-ग्रिड का रखरखाव शेष - 4


बेहतर कार्य के संकल्पित

मध्य प्रदेश पक्षेविविकं जनसंपर्क अधिकारी अवधेश शर्मा का कहना है कि, बिजली कंपनी अपने उपभोक्ताओं को सतत बिजली देने के लिए संकल्पित है। इसके लिए लगातार रखरखाव कार्य किया जा रहा है।

यहां जमीन उगल रही है आग - देखें Video