
रतलाम. जिले में खनिज विभाग छोटे गांव में जाकर अवैध खनन करने वालों को पकड़कर वाहवाही तो लूट रहा है, लेकिन धड़ल्ले से वसुंधरा को जो बेखौफ होकर छनली कर रहे है, उन पर कार्रवाई करने का साहस नहीं दिखा पा रहा है। जिले में बाजना हो, खाचरोद रोड हो, धराड़ हो या फिर सैलाना क्षेत्र चारों दिशाओं में खनन माफिया सक्रिय है, बस निष्क्रिय कोई है तो वो खनिज विभाग।
कोई आकर देखता भी नहीं
शहर से करीब 12 किमी दूर खाचरोद रोद रोड पर धड़ल्ले से अवैध खनन दिन से लेकर देर रात तक जारी रहता है। यहां बेरोक टोक ट्रैक्टर आते है व रेती से लेकर अन्य संसाधन निकालकर ले जा रहे है। इस काम के लिए यहां पर जेसीबी का उपयोग हो रहा है। जेसीबी संचालक को किसी का डर नहीं है। जब पत्रिका ने फोटो व वीडिओ लिए तो पास आकर कह दिया, छाप देना, कुछ नहीं होगा, सब अपने है।
यहां तो मियाद ही खत्म हो गई
शहर के करीब 18 किमी दूर धराड़ के करीब एक सुखे तालाब के किनारे जमकर अवैध खनन हो रहा है। जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी आदि डाली जा रही है। यहां अवैध खनन करने वालों के अनुसार उनकी मियाद समाप्त हो गई है, लेकिन कोई कुछ नहीं कहता है। कभी कभी सरकारी कारिंदे आते है तो उनको सेट कर लिया जाता है। यहां पर सुबह 6 बजे से ही जेसीबी को दिया जाता है। जो शाम 6 बजे तक अवैध खनन का काम करती है।
हमारे अनुसार नहीं हो रहा
जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार कही भी अवैध खनन नहीं हो रहा है। अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो विभाग को सूचना दे सकता है। विभाग नियम जांच करके अनुसार कार्रवाई करेगा।
Published on:
19 Jul 2021 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
