25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेखौफ खनन माफिया: धड़ल्ले से कर रहे वसुंधरा को छलनी

जिम्मेदार आखं मूंदकर बैठे , खनन के लिए कही मियाद खत्म तो कहीं सीमा से बाहर जाकर खोद दिया।

2 min read
Google source verification
ratlam_mining.jpg

रतलाम. जिले में खनिज विभाग छोटे गांव में जाकर अवैध खनन करने वालों को पकड़कर वाहवाही तो लूट रहा है, लेकिन धड़ल्ले से वसुंधरा को जो बेखौफ होकर छनली कर रहे है, उन पर कार्रवाई करने का साहस नहीं दिखा पा रहा है। जिले में बाजना हो, खाचरोद रोड हो, धराड़ हो या फिर सैलाना क्षेत्र चारों दिशाओं में खनन माफिया सक्रिय है, बस निष्क्रिय कोई है तो वो खनिज विभाग।

Must See: भाजपा-कांग्रेस दोनों के साथ गलबहियां करता भू-माफिया बॉबी

कोई आकर देखता भी नहीं
शहर से करीब 12 किमी दूर खाचरोद रोद रोड पर धड़ल्ले से अवैध खनन दिन से लेकर देर रात तक जारी रहता है। यहां बेरोक टोक ट्रैक्टर आते है व रेती से लेकर अन्य संसाधन निकालकर ले जा रहे है। इस काम के लिए यहां पर जेसीबी का उपयोग हो रहा है। जेसीबी संचालक को किसी का डर नहीं है। जब पत्रिका ने फोटो व वीडिओ लिए तो पास आकर कह दिया, छाप देना, कुछ नहीं होगा, सब अपने है।

Must See: PHQ के सामने बीच सड़क पर असिस्टेंट कमिश्नर की पिटाई

यहां तो मियाद ही खत्म हो गई

शहर के करीब 18 किमी दूर धराड़ के करीब एक सुखे तालाब के किनारे जमकर अवैध खनन हो रहा है। जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी आदि डाली जा रही है। यहां अवैध खनन करने वालों के अनुसार उनकी मियाद समाप्त हो गई है, लेकिन कोई कुछ नहीं कहता है। कभी कभी सरकारी कारिंदे आते है तो उनको सेट कर लिया जाता है। यहां पर सुबह 6 बजे से ही जेसीबी को दिया जाता है। जो शाम 6 बजे तक अवैध खनन का काम करती है।

Must See: कुख्यात भू-माफिया बॉबी की बंद कमरे में दिग्विजय से मुलाकात

हमारे अनुसार नहीं हो रहा
जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार कही भी अवैध खनन नहीं हो रहा है। अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो विभाग को सूचना दे सकता है। विभाग नियम जांच करके अनुसार कार्रवाई करेगा।

Must See: कॉलर पकड़ने पर दे दी दोनों हाथ काटने की सजा