
रतलाम. शहर के बिरयाखेड़ी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक युवक के साथ लाठियों से मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जब वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो इस मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है।
दरअसल विरियाखेड़ी रोड पर खुलेआम एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इसमे युवकों का समूह एक युवक की लाठियों से मारपीट कर रहे हैं। औद्योगिक थाना प्रभारी के ओ पी सिंह ने बताया कि विरियाखेड़ी क्षेत्र में दुकान खाली करने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है।
पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं वायरल हुए वीडियो के आधार पर औद्योगिक थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की बात भी सामने आ रही है।
Must See: कहर बनकर लौटा मानसून दो की मौत 6 गंभीर
मारपीट मस्जिद की किराए की दुकान खाली करने की बात पर किराएदार और कमेटी के सदस्यों के बीच हुई है पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि मारपीट की घटना एक ही समुदाय के लोगों के बीच हुई इसमें एक व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया गया है तथा तीन व्यक्तियों की तलाश की जा रही है मामले में धारा 341 ,294, 323, 427, 506, 190 तथा 34 आईपीसी में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Published on:
31 Aug 2021 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
