16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CORONA BREAKING VIDEO प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने कोरोना को लेकर बोली यह बड़ी बात

कैलाश खेर के वीडिओ को कलेक्टर रतलाम ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी कर दिया है। इस वीडिओ की बड़ी बात यह है कि इसमे मध्यप्रदेश के रतलाम का उल्लेख है। असल में यह पूरा वीडिओ कैलाश खेर ने रतलाम के लोगों को संबोधन देकर ही जारी किया है।

2 min read
Google source verification
CORONA BREAKING VIDEO प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने कोरोना को लेकर बोली यह बड़ी बात

CORONA BREAKING VIDEO प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने कोरोना को लेकर बोली यह बड़ी बात

रतलाम. प्रसिद्ध फिल्म व सुफी गायक कैलाश खेर ने वीडिओ जारी करके कोरोना महामारी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी बात बोली है। कैलाश खेर के वीडिओ को कलेक्टर रतलाम ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी कर दिया है। इस वीडिओ की बड़ी बात यह है कि इसमे मध्यप्रदेश के रतलाम का उल्लेख है। असल में यह पूरा वीडिओ कैलाश खेर ने रतलाम के लोगों को संबोधन देकर ही जारी किया है।

VIDEO मोदी सरकार के अधिकारी ने कहा, जुनून सबसे बड़ी ताकत, हारेगा कोरोना







प्रसिद्ध फिल्म व सुफी गायक कैलाश खेर ने वीडिओ जारी करके रतलाम के कोरोना वॉरियर्स की तारीफ की है। यह तारीफ कैलाश ने वीडिओ जारी करके की है। इस वीडिओ में प्रशासन, पुलिस, डॉक्टर्स सहित उन सभी के कार्यो को सराहा गया है जो कोरोना की जंग में एक दूसरे के सहयोगी बने हुए है। इस वीडिओ को कलेक्टर रतलाम ने अपने अधिकृत फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इस वीडिओ में गायक कैलाश खेर जीत जाएंगे हम बोल कहते सुनाई दे रहे है। कलेक्टर रूचिका चौहान ने कलेक्टर रतलाम के सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर इसको लगाया है। इतना ही नहीं, इस वीडिओ को कलेक्टर ने अधिकारियों के एक अन्य सोशल मीडिया के खाते वाट्सएप पर भी शेयर किया है। देखते ही देखते कई लाइन इस वीडिओ को मिल रहे है।

VIDEO बेटी ने किया पापा से CORONA VIRUS के बारे में सवाल, फिर हुआ यह

यह बोले है कैलाश
इस वीडिओ में कैलाश ने कहा है कि मैं रतलाम के लोगों को नमन करता हूं। जिस प्रकार से जिला प्रशासन, पुलिस, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा के लोग अपनी जान की बाजी लगाकर आपको हमको सुरक्षित रखे हुए है, उनके दिशा निर्देशों का पालन करें व कोई बीमारी को छिपाएं नहीं, बल्कि जानकारी साझा करें। अपनी जान की बाजी लगाकर जिस तरह सभी लगे हुए है, उससे एक दिन रतलाम भी कोरोना से जीत जाएगा।

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

कोरोना इफेक्ट : स्कूल खुलने को लेकर होगा यह बड़ा निर्णय

देखें VIDEO जो साथ दे इंडिया, फिर मुस्कराएगा इंडिया, जीत जाएगा इंडिया

घर में थे पांच लाख रुपए, 91 साल की महिला ने कलेक्टर को कोरोना वायरस से लडऩे दे दिए

घर का बुझ गया नन्हा चिराग, ऑनलाइन ही किए 14 वर्षीय बेटे के अंतिम दर्शन