scriptFriendShip Day: एक पौधा दोस्ती के नाम लगाकर बनाए यादगार | Patrika News
रतलाम

FriendShip Day: एक पौधा दोस्ती के नाम लगाकर बनाए यादगार

एक पौधा दोस्ती के नाम लगाकर, लगाए ऐसी जगह जहां उसका संरक्षण हो, दोस्ती के इस पौधे को वृक्ष बनाकर दोस्ती की यादों के रूप में स्थापित किया जाए।

रतलामAug 03, 2024 / 12:13 am

Ashish Pathak

friendshipday2024

एक पौधा दोस्ती के नाम लगाकर, लगाए ऐसी जगह जहां उसका संरक्षण हो, दोस्ती के इस पौधे को वृक्ष बनाकर दोस्ती की यादों के रूप में स्थापित किया जाए।

रतलाम. जीवन में दोस्ती के अपने मायने है, यह सब संबंध से अलग होकर खून का रिश्ता न होते हुए भी अधिक अहमियत भरा होता है। इसलिए जीवन में इस बंधन को अनमोल भी कहा है। इसे इस अगस्त माह के पहले रविवार को दोस्ती (फ्रेंडशीप डे) के रूप में मनाया जाएगा। इसे और भी यादगार और प्रगाढ बनाया जा सकता हैै। एक पौधा दोस्ती के नाम लगाकर, लगाए ऐसी जगह जहां उसका संरक्षण हो, दोस्ती के इस पौधे को वृक्ष बनाकर दोस्ती की यादों के रूप में स्थापित किया जाए। जिसका हर कोई उदाहरण दे।
युवाओं से लेकर बड़़ों तक ने अपने-अपने स्तर पर मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर में प्रमुख रूप से न्यू रोड, दो बत्ती, कस्तुरबानगर, माणकचौक आदि क्षेत्रों की गिफ्ट गेलरी पर फ्रेंड्शिप बैंड, मोटी चेन, ब्रेसलेट, मेटल क्यूब या फोटो फ्रेम, बीट्स के अलावा परफ्यूम की भी अलग श्रंखला है।
यह फ्रेंड्शिप डे मनाए यादगार

दोस्ती का दिवस 4 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन दोस्त को पौधा भेंट कर उसके साथ पौधे का रोपण कर सकते हैं। इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग में हरियाली अमावस्या भी आ रही है, इससे अलग ही महत्व है। मित्रों के नाम इस दिन को बरसों-बरस तक एक पौधे के रूप में रोपण कर वृक्ष के रूप में स्थापित कर यादगार बनाया जा सकता है। राशि के अनुसार भी पौधारोपण करें तो बंधन और प्रगाढ़ होगा।
मेष – आंवला, गूलर, चंदन

वृषभ – जामुन, गूलर, अशोक

मिथुन – खैर, शीशम, आंवला, अपामार्ग

कर्क – पीपल, पीपल ,नागकेसर

सिंह – पलाश, बरगद

कन्या – बेल, जूही, आंवला
तुला – अशोक, बेल, अर्जुन

वृश्चिक – नागकेसर , नीम

धनु – कटहल, पीपल, आम

मकर – कटहल, शमी , आम

कुंभ – आम, शमी , कदम

मीन – नीम, आम
भावनात्मक समर्थन

मित्रता का सबसे बड़ा महत्व यह है कि दोस्तों के साथ हम अपनी हर तरह कि फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं। जब हम किसी मुश्किल समय से गुजरते हैं, तो दोस्त हमारे लिए एक सहारा बनते हैं। वे हमें समझते हैं और हमारी प्रॉब्लम सोल्व करने में हेल्प करते हैं।
– मयंक व्यास, इंजीनियरिंग छात्र

खुशियां बांटना

दोस्तों के साथ खुशियाँबाँटने का अलग ही मज़ा है। जब हम अपने जीवन में खुशियों के पल अनुभव करते हैं, तो उन्हें दोस्तों के साथ बांटने से उन पलो की मिठास और ख़ुशबू और भी बढ़ जाती है। यह हमें एक दूसरे के और करीब लाता है और हमारी यादों को और भी खास बनाता है।
– योगिता भार्गव, कॉलेज छात्रा

व्यक्तित्व का करते विकास

दोस्त हमारी सोच और दृष्टिकोण को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। अलग अलग विचारधारा से जुड़े दोस्त हमें नई चीजें सिखाते हैं और हमें अपने नजरिये को बदलने के लिए प्रेरित करते हैं। इससे हमारा व्यक्तित्व और भी निखरता है।
– ऋद्धि जोशी, नर्सिंग छात्रा

सामाजिक समर्थन

मित्रता सामाजिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दोस्तों के साथ समय बिताने से हम सामाजिक रूप से सक्रिय रहते हैं। यह हमें अकेलापन महसूस करने से रोकता है और हमें एक मजबूत सामाजिक नेटवर्क प्रदान करता है, जिससे हम जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
धर्मेशआदित्य सिंह, छात्र

Hindi News/ Ratlam / FriendShip Day: एक पौधा दोस्ती के नाम लगाकर बनाए यादगार

ट्रेंडिंग वीडियो