24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरीः त्योहार पर रेलवे ने शुरु की स्पेशल ट्रेन

दीपावली से लेकर छठ पूजा का मिलेगा लाभ, त्योहार को देखते हुए रेलवे ने गुजरात - यूपी जाने के लिए शुरू की ट्रेन।

2 min read
Google source verification
train.png

रतलाम. रेल मंडल से होकर वडोदरा-झांसी के बीच ट्रेन नंबर 09177/09178 वडोदरा-झांसी-वडोदरा ट्रेन रेलवे ने अतिरिक्त किराए के साथ चलाने का निर्णय लिया है। दशहरा, दीपावली, छठ आदि त्योहारके दौरान गाडियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशन पर ठहराव के साथ ट्रेन का को चलाया जाएगा।

बड़ोदरा से 23 अक्टूबर को
ट्रेन नंबर 09177 वडोदरा झांसी आगामी 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक वडोदरा से प्रति शनिवार को सुबह 9.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद ११.22/11.25, रतलाम दोपहर 12.55/1.05, नागदा 1.55/1.57 होते हुए रविवार को तड़के 4.30 बजे झांसी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09178 झांसी वडोदरा 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक झांसी से प्रति रविवार को सुबह 7.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा में रात 9.40/9.42, रतलाम 10.35/10.45 एवं दाहोद रात 12.13/12.15 होते हुए सोमवार मध्यरात्रि को 2.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

यहां होगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा कैंट एवं ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फस्ट एसी, दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे।