scriptभारी बारिश की चेतावनी, जारी किए हेल्पलाइन नंबर | Heavy rain warning, helpline number issued | Patrika News
रतलाम

भारी बारिश की चेतावनी, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

मध्यप्रदेश के कई जिलों में 1 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी जारी हो गई है। इसके बाद अब नगर निगम ने कमर कसते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए है। इन नंबर पर आपात हालात होने पर मदद मांगी जा सकती है।

रतलामJul 31, 2020 / 11:26 am

Ashish Pathak

monsoon 2021 in cg

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में 18 जून तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया बुलेटिन

रतलाम. मध्यप्रदेश के कई जिलों में 1 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी जारी हो गई है। इसके बाद अब नगर निगम ने कमर कसते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच नगर निगम ने शहर को बचाने के लिए कमर कस ली है।
48 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी, देर रात भी हुई वर्षा

Weather update: heavy rains in Khandwa
IMAGE CREDIT: balmeek pandey
संभावित परिस्थितियों से निपटने एवं आपदा प्रबंधन के लिए निगम स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने निगम मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाबंद किया है। इसके अलावा आपात हालात होने पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। शहर में बारिश में आपात हालात बनने पर आठ आश्रय स्थल बनाए गए है।
मानसून में बदलाव के साथ बारिश की चेतावनी

heavy rain in gwalior and datia today
लोकनिर्माण विभाग को दी यह जवाबदेही

निगम आयुक्त झारिया ने बताया कि जीर्ण-शीर्ण भवनों को वर्षा ऋतु के पूर्व नोटिस देकर खतरनाक भवनों को चिन्हित किए जाने को कहा गया है। इसके अलावाभवन स्वामी को नोटिस दिये जाने तथा क्षतिग्रस्त पुलियाओं को चिन्हित करके रेडियम लगाने के लिए कहा गया है।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

UP Weather Alert: इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बनाए गए आठ आश्रय स्थल

अति वृष्टि हेतु 8 आश्रय स्थल बनाये गये है। इनमे गांधीनगर कम्युनिटी हॉल, ईश्वर नगर विद्यालय भवन, शैरानीपुरा जमातखाना, अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड, अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, धीरजशाह नगर रॉयल हॉल, भवन निर्माण कला केन्द्र बिरियाखेड़ी तथा श्री जैन उ.मा.विद्यालय सागोद रोड है। आश्रय स्थलों के व्यवस्था की जिम्मेदारी उपयंत्री विकास मरकाम को सौंपी गई है।
मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

weather alert heavy rain news
IMAGE CREDIT: patrika
यह है हेल्पलाइन नंबर

निगम आयुक्त झारिया ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्य के लिये नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसमे मदद के लिए दूरभाष नम्बर 07412-270563 स्थापित कर उपयंत्रियों एवं सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश जारी हो गए है।
Weather alert
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो