31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौवंश पर कुत्तों का कहर, हिंदू संगठन भड़के, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की रखी मांग

dog attack cases: मध्य प्रदेश के रतलाम में कुत्ते के काटने के मामले इतने बढ़ गए हैं कि अब हिंदू संगठनों को नगर परिषद के सामने धरना देना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कुत्तों ने शहर में करीब 7 गायों को मार डाला है।

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Akash Dewani

Apr 24, 2025

Hindu organizations furious over rising dog attack cases on cows in ratlam mp

dog attack cases: मध्य प्रदेश के रतलाम में हर महीने कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। धामनोद नगर में श्वानों के आतंक से भय का माहौल बना हुआ है। करीब 10 श्वान ने यहां सात से अधिक गायों व बकरियों पर हमला कर उन्हें मार दिया। इस विषय पर देवीसिंह मुनिया, मुकेश राव, बद्रीलाल भावड़ा ने 15 अप्रैल को नगर परिषद में आवेदन दिया था। उन्होंने धामनोद अधिकारी सीएमओ पूजा गोयल को अवगत कराया था कि आठ से दस श्वान बकरी एवं गाय के बछड़ों और नगरवासियों पर हमला कर रहे है। परिषद इन श्वान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

सोशल मीडिया पर फूटा हिन्दू समाज का गुस्सा

इसके साथ ही मामले में सोशल मीडिया पर परिषद सीएमओ पूजा गोयल का भी विरोध किया गया. बुधवार सुबह कुत्तों ने भरत निनोरिया के बछड़ों पर हमला कर उन्हें मार डाला। इसके बाद हिंदू संगठन और ग्रामीण मृत गाय के बछड़े को लेकर नगर परिषद धामनोद पहुंचे। उन्होंने मृत बछड़े को लेकर नगर परिषद के बाहर धरना दिया।

सूचना मिलने पर सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, नगर परिषद सीएमओ पूजा गोयल, थाना प्रभारी सरवन अर्जुन सेमलियार बल के साथ और धामनोद पुलिस चौकी प्रभारी आनंद बागबान, प्रधान आरक्षक संदीप भदौरिया, आरक्षक तूफान सिंह भूरिया, सैनिक धर्मेंद्र जाट मौके पर पहुंचे। एसडीओपी नीलम बघेल ने तत्काल मामला शांत कराया और पशु चिकित्सा अधिकारी सैलाना डॉ. विद्या चारेल को बुलाया। डॉ. चारेल और डॉ. कमलेश राव ने गाय के बछड़े का पोस्टमार्टम करवाया और गाय को पूरे रीति-रिवाज के साथ दफनाया गया।

यह भी पढ़े - पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के इस राज्य में अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर फोर्स तैनात, चप्पे-चप्पे पर नजर

आश्वासन देने के बाद शांत हुआ मामला

एसडीओपी नीलम बघेल ने आश्वाशन दिया कि श्वानों को पकड़ने के लिए बाहर से टीम बुलाई जाएगी। हिंदू संगठन एवं समस्त हिंदू समाज ने अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में दर्शाया कि उक्त इलाके के आवारा श्वानों को पकड़ने का आदेश जारी करे। मुय नगर परिषद अधिकारी पूजा गोयल द्वारा श्वानों को पकड़ने के आवेदन के बाद भी कार्यवाही नहीं करने पर उनके खिलाफ मामले के संबंध में जांच की जाए। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।