
Home remedies for elimination of head
रतलाम। पूर्व के समय में एक विज्ञापन आता था। जहां मिले दो सर, जू को मिले नया घर। जू की समस्या घर - घर में रहती है। ये कम उम्र के वे बच्चे जो स्कूल में जाते है, उनमे अधिक होती है। इसको खत्म करने के लिए अनेक उपाय किए जाते है, लेकिन अगर घरेलू उपाय किए जाए तो जुएं होने से पूर्व ही इसको रोका जा सकता है। ये बात चिकित्सक एनके तिवारी ने कही। वे मरीजों को जुएं खत्म करने के घरेलू उपाए के बारे में बता रहे थे।
नीम का तेल करता है मदद
डॉ. तिवारी ने बताया कि नीम का तेल जुएं खत्म करने में बेहतर कारगार उपाय होता है७ इसमे उपस्थित एंटी-बैक्टिरियल गुण जुओं को बालों से भगाने में बड़ी मदद करते है। बेहतर व जल्दी रिजल्ट के लिए नीम के तेल में तुलसी के पत्तों को पीसकर भी मिलाया जा सकता है। इसको मिलाने के बाद आधे घंटे तक के लिए बालों में लगाकर इसको रखें। इसके बाद सिर धोने से जुओं से छुटकारा मिल जाएगा।
सिरका भी है रामबाण उपाय
बालों में होने वाली जुओं को भगाने के लिए रुई की मदद से सिर की त्वचा पर सिरका लगाकर रात भर रहने दें। इसके बाद बालों को साफ कपडे़ से ढंबे। अगली सुबह बालों में शैम्पू लगाएं। एेसा करने से भी जुएं समाप्त हो जाती है।
प्याज का रस का उपाय
प्याज के रस को बालों की लंबाई बढ़ाने के अलावा जुओं से छुटकारा दिलाने में मददगार माना गया है। प्याज का रस निकालकर उसको बालों में दस से बीस मिनट तक लगाए रखे। इस दौरान बाल को साफ कपडे़ से ढंक कर रखे। इसके बाद बालों को धो लें। एेसा करने से बालों से जुओं का खात्मा हो जाएगा।
इस फल के बीज होते काम के
बाल से जुओं को खत्म करने के लिए सीताफल के बीज भी बड़ी मदद करते है। सीताफल के बीजों को पीसकर उसका पेस्ट बनाए। इस पेस्ट में बेसन मिलाकर बालों में लगाएं। जब बालों में लगाया पेस्ट सूख जाए तो अपने बालों को धो लें। एेसा करने से बालों को जुओं से छुटकारा मिलेगा।
Published on:
27 Sept 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
