3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

ओलावृष्टि Video: साहब अधिकारी नहीं उठाते टोल फ्री नंबर

रतलाम। एक तरफ ओलावृष्टि और बारिश से किसान परेशान है, फसलों में काफी नुकसान हो गया है। दूसरी तरफ टोलफ्री नंबर पर किसान मोबाइल लगा रहे है तो कोई उठाने को तैयार नहीं है। इस संबंध में जब सर्वे दल में शामिल एसडीएम और कृषि अधिकारी खेतों पर पहुंचे तो किसानों ने घेर कर शिकायत की।

Google source verification

ग्राम तारा खेड़ी और पिपलिया जोधा में पहुंचे अधिकारियों को नरेंद्र सिंह चंद्रावत ने बताया कि विभाग की ओर से जारी किसानों के लिए टोल फ्री नंबर पर कोई फोन नहीं उठाता है। इससे किसान उससे परेशान होता है। अनुविभागीय अधिकारी को किसानों ने बताया कि गेहूं, अलसी सहित अन्य फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। इसबगोल की फसल में भी नुकसान हुआ है। खेतों में जहां नजर गई ओले पड़े मिले।

अधिकारियों ने अवलोकन किया
जावरा विधानसभा में गत रात हुई ओलावृष्टि से ग्राम पिपलिया जोधा, ताराखेड़ी, पिपलोदी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की बर्बाद फसलों का अधिकारियों ने अवलोकन किया। फसलों में हुए नुकसान को लेकर एसडीएम हिमांशु प्रजापति, कृषि एसडीओ एनके छारी, कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे।

बगैर सर्वे फसल बीमा का लाभ दिया जाए
सोलंकी ने बताया कि बिना सर्वे किसानों को फसल बीमा का लाभ और मुआवजा दिया जाए। जावरा विधानसभा के समस्त किसानों की ओर से कलेक्टर के नाम ज्ञापन टप्पा तहसील ढोढर पर सोमवार की सुबह 11 बजे दिया जाएगा। मौके पर रामनारायण राठौड़, धर्मेंद्र शर्मा, रमेश चंद्र शाह, मनमोहन सिंह, सुमन कृष्णा पाटीदार, जनपद सदस्य नेपाल सिंह सहित किसान थे।