ग्राम तारा खेड़ी और पिपलिया जोधा में पहुंचे अधिकारियों को नरेंद्र सिंह चंद्रावत ने बताया कि विभाग की ओर से जारी किसानों के लिए टोल फ्री नंबर पर कोई फोन नहीं उठाता है। इससे किसान उससे परेशान होता है। अनुविभागीय अधिकारी को किसानों ने बताया कि गेहूं, अलसी सहित अन्य फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। इसबगोल की फसल में भी नुकसान हुआ है। खेतों में जहां नजर गई ओले पड़े मिले।
अधिकारियों ने अवलोकन किया
जावरा विधानसभा में गत रात हुई ओलावृष्टि से ग्राम पिपलिया जोधा, ताराखेड़ी, पिपलोदी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की बर्बाद फसलों का अधिकारियों ने अवलोकन किया। फसलों में हुए नुकसान को लेकर एसडीएम हिमांशु प्रजापति, कृषि एसडीओ एनके छारी, कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे।
बगैर सर्वे फसल बीमा का लाभ दिया जाए
सोलंकी ने बताया कि बिना सर्वे किसानों को फसल बीमा का लाभ और मुआवजा दिया जाए। जावरा विधानसभा के समस्त किसानों की ओर से कलेक्टर के नाम ज्ञापन टप्पा तहसील ढोढर पर सोमवार की सुबह 11 बजे दिया जाएगा। मौके पर रामनारायण राठौड़, धर्मेंद्र शर्मा, रमेश चंद्र शाह, मनमोहन सिंह, सुमन कृष्णा पाटीदार, जनपद सदस्य नेपाल सिंह सहित किसान थे।