5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोमा में बताकर ऐंठते रहे पैसे, आईसीयू में बेड से बंधा था पति, देखते ही पत्नी के उड़े होश

Ratlam News: शहर के 80 फीट रोड पर एक निजी अस्पताल से हाथ में बॉटल और यूरिन बैग की थैली लेकर मरीज ICU से बाहर आ गया, उसने अस्पताल पर लूट का आरोप लगाया, पत्नी बोली, डॉक्टर्स ने कहा था पति कोमा में इलाज के लिए और लगेंगे पैसे, लेकिन ICU में बेड से बंधा चीख रहा था पति

2 min read
Google source verification
MP News

ICU से बाहर आकर मरीज ने किया जमकर हंगामा, अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप.

Ratlam News: शहर के 80 फीट रोड पर एक निजी अस्पताल से हाथ में बॉटल और यूरिन बैग की थैली लेकर निकले मरीज ने अस्पताल प्रबंधन पर लूट के आरोप लगाए। दरअसल, एक घटना में घायल दीनदयाल नगर निवासी बंटी निनामा को रविवार उसके परिजन लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि बंटी को कोमा में बताकर अस्पताल प्रबंधन ने दो लाख तक रुपए ऐंठे। बेटे से मिलने भी नहीं दिया। सोमवार को जिस बेटे को प्रबंधन ने कोमा में बताया वह खुद ही अर्धनग्न हालत में अस्पताल के बाद जा निकला। उसका वीडियो भी वायरल हुई। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने ऐसी किसी घटना से किनारा कर लिया।

ICU से बाहर आया मरीज, सड़क पर किया हंगामा

दरअसल, रतलाम के एक निजी अस्पताल के बाहर एक मरीज और उसके परिजनों ने जमकर हंगामा मचा दिया। मरीज ने सांस लेने वाली नली और कैथेटर पहना हुआ था। उसने अस्पताल पर जालसाजी का आरोप लगाया। मरीज के साथ ही उसके परिजनों ने भी चीख-चीख कर लोगों के सामने अस्पताल की पोल खोल दी। मरीज की पत्नी ने बताया कि उसका पति बंटी रतलाम मोतीनगर का रहने वाला है और मारपीट में घायल होने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया, लेकिन हम रतलाम के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए रुक गए। इलाज चल रहा था और हमने 40 हजार का भुगतान भी कर दिया था। तभी डॉक्टर्स ने कहा कि मरीज कोमा में चला गया है और उसकी जान बचाने के लिए इलाज के लिए और पैसे लगेंगे।

पांच लोगों ने पति को बांध रखा था और वे चिल्ला रहे थे

मरीज की पत्नी का कहना है कि 'मैं दोपहर में 1 लाख रुपए लेकर आई थी और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पति आईसीयू में कोमा में हैं। मैं अचानक पैसे लेकर आईसीयू में गई और तो पति को देखते ही मेरे होश उड़ गए। मैंने देखा कि ICU के अंदर 5 लोगों ने मेरे पति को बांध रखा था और वो चिल्ला रहे थे कि मुझे मेरी पत्नी से मिलने दो।

मैं अपने पति को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी। मेरे पति ने भी दर्द में सीजर हाथ में लेकर खुद को बचाने की कोशिश की और फिर जैसे ही वो लोग डर के मारे वहां से चले गए तो, मैं अपने पति को लेकर बाहर भागी।

कोमा में नहीं है मरीज

घायल मरीज की पत्नी ने बताया कि वे यह कहकर पैसे ऐंठना चाहते थे कि मेरे पति कोमा में हैं। अगर मैं समय पर आईसीयू में नहीं जाती तो मेरे पति की जान को खतरा हो सकता था। फिलहाल अब मरीज का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस बीच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के मुताबिक मरीज को इंदौर रेफर किया गया था। आज कुछ दिक्कत होने पर वह वापस आ गया है। लेकिन वह कोमा में नहीं है, पूरी तरह होश में है।

ये भी पढ़ें: शोर करने पर टोका तो मचा बवाल, 20 युवकों ने आधी रात को की तोड़फोड़, दहशत में लोग

ये भी पढ़ें: कोर्ट में 27 तोतों की पेशी का अनोखा मामला, आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी माफी