2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का यात्रियों के लिए बड़ा निर्णय, कोरोना में बंद ट्रेन फिर चलेगी

पश्चिम रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कोरोना के समय यात्रियों की कमी से बंद की यात्री ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
Indian Railway big decision

Indian Railway big decision

रतलाम. पश्चिम रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कोरोना के समय यात्रियों की कमी से बंद की 14 यात्री ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को बड़ा लाभ होगा। पश्चिम रेलवे ने कुल 32 ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है, उसमे से 14 ट्रेन रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन है।

IMAGE CREDIT: patrika

इन ट्रेन को चलाया जाएगा अब

ट्रेन नंबर 02944 इंदौर दौंड स्पेशल एक्सपे्रस 28 जून से अगले आदेश तक इंदौर से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में प्रतिदिन चलेगी।

ट्रेन नंबर 02943 दौंड इंदौर स्पेशल एक्सपे्रस 29 जून से अगले आदेश तक दौंड से प्रति गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में प्रतिदिन चलेगी।

ट्रेन नंबर 09241 इंदौर उधमपुर स्पेशल एक्सपे्रस 5 जुलाई से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति सोमवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09242 ऊधमपुर इंदौर स्पेशल एक्सपे्रस 7 जुलाई से अगले आदेश तक ऊधमपुर से प्रति बुधवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09301 डॉ अंबेडकर नगर यशवंतपुर स्पेशल एक्सपे्रस 27 जून से अगले आदेश तक डॉ अंबेडकर नगर से प्रति रविवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09302 यशवंतपुर डॉ अंबेडकर नगर स्पेशल एक्सपे्रस 29 जून से अगले आदेश तक यशवंतपुर से प्रति मंगलवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09307 इंदौर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सपे्रस 1 जुलाई से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति गुरूवार को चलेगी।

IMAGE CREDIT: patrika

इंदौर से चलेगी यह ट्रेन

ट्रेन नंबर 09308 चंडीगढ़ इंदौर स्पेशल एक्सपे्रस 2 जुलाई से अगले आदेश तक चंडीगढ़ से प्रति शुक्रवार को चलगी।

ट्रेन नंबर 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सपे्रस 29 जून से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09326 अमृतसर इंदौर स्पेशल एक्सपे्रस 1 जुलाई से अगले आदेश तक अमृतसर से प्रति गुरूवार एवं रविवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09332 इंदौर कोच्चुवली 29 जून से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति मंगलवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09331 कोच्चुवली इंदौर स्पेशल एक्सपे्रस 2 जुलाई अगले आदेश तक कोच्चुवली से प्रति शुक्रवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09337 इंदौर दिल्ली सरायरोहिल्ला स्पेशल एक्सपे्रस 27 जून से अगले आदेश तक इंदौर से प्रति रविवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09338 दिल्ली सरायरोहिल्ला स्पेशल एक्सपे्रस 28 जून से अगले आदेश तक दिल्ली सरायरोहिल्ला से प्रति सोमवार को चलेगी।