
Indian Railway's big decision
रतलाम। आने वाले दिनों में रेलवे के सामान्य या जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के दिन बदल सकते है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल मंडल के अधिकारियों को सामान्य डिब्बों में यात्रा करके यात्रियों का फीडबैक लेने के आदेश दिए है। इस आदेश के बाद से मंडल में हड़कंप है, क्योंकि अब तक अधिकारी एसी या आरक्षित डिब्बों में ही यात्रियों से रस्म अदायगी के लिए बात करते रहे है। रेलवे ने ये निर्णय RATLAMDrm आरएन सुनकर की उस अपील पर लिया है, जो उन्होंने दिल्ली में 7 मार्च को हुई बैठक मेंं रेल मंत्री गोयल से सीधी बात करते हुए की थी। ये कार्य जुलाई माह से शुरू हो जाएगा।
पहले जाने क्या बोला था डीआरएम ने
असल में 7 मार्च को दिल्ली में बेहतर कार्य करने वाले डीआरएम व जीएम को पुरस्कार वितरण का आयोजन था। इसमें पुराने ब्रिज बदलकर उनकी उम्र बढ़ाने का बेहतर कार्य करने का नवाचार करने वाले रतलाम डीआरएम सुनकर को एक्सीलेंट वर्क का पुरस्कार दिया गया था। उस दौरान ही डीआरएम सुनकर ने रेल मंत्री गोयल से मार्मिक अपील की थी कि हमको जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों के बारे में विचार करना चाहिए। विभिन्न श्रेणी के यात्रियों को तो रेलवे अनेक सुविधा दे रही है, लेकिन जनरल डिब्बे में यात्री सीट तो दूर खडे़ होकर भी नहीं जा पा रहे है। तब रेल मंत्री गोयल ने इस मामले में जल्दी ही बड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया था। इस बीच लोकसभा चुनाव आ गए व कुछ हो नहीं पाया।
अब जाने क्या दिया आदेश
रेल मंत्रालय से जारी आदेश जो पश्चिम रेलवे से होते हुए मंडल को बुधवार को मिला है, उसमे इस बात का उल्लेख है कि मंडल में काम करने वाले अधिकारियों को हर माह जनरल डिब्बे में यात्रा करना होगी व यात्रियों का फीडबैक लेना होगा। इतना ही नहीं, फीडबैक लेने के दौरान जनरल डिब्बे में यात्रा का फोटो के साथ यात्रियों से लिखकर भी लेना होगा कि उनको क्या जरुरत है। इसमे डिब्बे की सफाई, सुविधाघर की सफाई, यात्रियों की सुरक्षा आदि विषय को शामिल किया गया है।
आदेश का पालन होता है
वरिष्ठ कार्यालय से जो आदेश आता है, उसका पालन होता है। मंडल में सभी टीम ग्रुप में बेहतर कार्य करते है। इस आदेश का भी पालन योजना बनाकर किया जाएगा।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
20 Jun 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
