
indian railway। (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने एक और बड़ा बदलाव करते हुए रेलवे स्टेशन पर कुली से लगेज उठवाने की दर में संशोधन किया है। संशोधन के बाद अब कुली से सामान उठवाने पर कम से कम 80 रुपए व अधिकतम 200 रुपए देने होंगे। चार्जेज के संशोधित दर को तत्काल प्रभाव से रेलवे ने स्टेशन के स्तर के अनुसार लागू कर दिया है। मध्यप्रदेश के रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने इसकी जानकारी दी है।
एनएसजी-1, एनएसजी -2, एनएसजी-3, एनएसजी-4, एसजी-1, एसजी-2 एवं एसजी -3 स्टेशनों पर प्रति ट्रिप रु 100 रुपए तथा एनएसजी-5, एनएसजी-6, एच जी-1, एचजी- 2 एवं एचजी-3 स्टेशनों के लिए प्रति ट्रिप रू 80 रुपए तय किए है। यदि एक बैग, पैकेज का वजन 20 किलोग्राम से अधिक तथा 40 किलोग्राम तक है तो प्रति बैग, पैकेज 50 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। एनएसजी-1 में मध्यप्रदेश में इंदौर, रतलाम, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल रेलवे स्टेशन शामिल है।
एनएसजी-1 से एनएसजी-4 तक तथा एसजी-1 से एसजी-3 तक कुली द्वारा सामान को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए इंतजार करना हो तो 30 मिनट तक उसका कोई चार्ज देय नहीं होगा लेकिन उसके बाद 30 मिनट या उसके किसी अतिरिक्त समय के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार एनएसजी-5, एनएसजी-6 तक के स्टेशनों पर इंतजार शुल्क के रूप में 80 रुपए का भुगतान करना होगा।
160 किलोग्राम तक के यात्रियों के सामान को टू-फोर व्हीलर हाथ गाड़ी के साथ ले जाने के लिए प्रति ट्रिप 150 रुपए चार्ज निर्धारित किया गया है। जबकि बीमार या डिसेबल्ड यात्रियों को व्हील चेयर या स्ट्रेचर पर दो सहायक के साथ ले जाने के लिए 150 रुपए तथा चार सहायकों के साथ के लिए 200 रुपए की दर से भुगतान करना होगा।
Published on:
10 Jun 2025 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
