21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC- अपने आइडी से दूसरे का टिकट बुक करने वालों को होगी सजा, यह है नया नियम

railway reservation online booking- अपने आइडी से सिर्फ परिवार का ही टिकट बुक किया जा सकता है...।

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Manish Geete

Jun 25, 2022

ticket.png

रतलाम। रेलवे में आईआरसीटीसी (irctc) ऑनलाइन टिकट आरक्षण की सुविधा देती है। आमतौर पर कई बार मित्र अपने दोस्तों के लिए मदद करने को टिकट का आरक्षण ऑनलाइन करके दे देते हैं। अब यह करना आपको भारी पड़ सकता है। आरपीएफ ऐसे मामलों में जांच के बाद कार्रवाई करेगी।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि देशभर में आरपीएफ ने ऐसे मामलों की निगरानी करना शुरू कर दिया है, जिसमे टिकट किसी और की आईडी से आरक्षित हुआ और यात्रा कोई और कर रहा है। ऐसे मामले में जयपुर आरपीएफ ने कार्रवाई की है। इस प्रकार की कार्रवाई अब रतलाम सहित देशभर में करने को कहा गया है। असल में एक आईडी से कोई भी व्यक्ति 12 टिकट का आरक्षण कर सकता है, लेकिन यह आरक्षण स्वयं के साथ - साथ परिवार के सदस्य के लिए हो। दूसरों के लिए अब टिकट का आरक्षण करना अपराध की श्रेणी में मान लिया गया है।

दंड का प्रावधान है

अगर आईडी स्वयं के टिकट के लिए बनी है तो इससे परिवार के सदस्यों को छोड़कर अन्य के लिए टिकट आरक्षित करना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में दंड का प्रावधान है।

- विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक


अब चलेगा जागरुकता का अभियान

आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अनजाने मे कई बार लोग अपने मित्रों के लिए टिकट का आरक्षण कर रहे है। जबकि इसको कारोबार की श्रेणी में ले लिया गया है। ऐसे में आरपीएफ इस मामले में जागरुकता का अभियान भी चलाने जा रही है। जिसमे बताया जाएगा कि किस तरह स्वयं की आईडी से अन्य का टिकट करना अपराध है।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग