Mahavir Jayanti: महावीर जयंती के अवसर पर समग्र जैन समाज का चल समारोह निकाला गया। प्रमुख मार्ग से होता हुआ जैन संतों के सानिध्य में समारोह शहर के सगोद रोड स्थित जैन स्कूल पहुंचा। चल समारोह में प्रमुख आकर्षण का केंद्र वेदी जी प्रभु महावीर स्वामी की प्रतिमा रथ रहा।