scriptGUPT NAVRATRI 2018: इन जैन मंत्रों से करें आराधना, खुल जाएंगे सफलता के सभी रास्ते | Jain Mantra Astrology Tips Hindi News | Patrika News
रतलाम

GUPT NAVRATRI 2018: इन जैन मंत्रों से करें आराधना, खुल जाएंगे सफलता के सभी रास्ते

GUPT NAVRATRI 2018: इन जैन मंत्रों से करें आराधना, खुल जाएंगे सफलता के सभी रास्ते

रतलामJul 16, 2018 / 01:48 pm

Ashish Pathak

Jain Mantra Astrology Tips Hindi News

Jain Mantra Hindi News

रतलाम। इस समय गुप्त नवरात्र 2018 चल रही है। गुप्त नवरात्र का भारतीय ज्योतिष में विशेष महत्च है। इस समय अगर किसी खास विशेष नाराज मंत्र को सुधारने के लिए उपाय या टोटके किए जाए तो सफलता के सभी रास्ते खुल जाते है। एेसे में अगर कियी व्यक्ति की सफलता को हर प्रकार के उपाय करने के बाद भी कुंडली की वजह से रुकी हुई है तो एेसे लोगों को सच्ची भावना से एक बार ग्रहों के जैन मंत्र करने चाहिए। ये बात रतलाम की प्रसिद्ध ज्योतिषी श्रेया जैन ने चांदनीचौक में भक्तों को कही।
ज्योतिषी श्रेया ने कहा कि आमतोर पर तरह-तरह के उपाय किए जाते है। कुछ को सफलता मिलती है, लेकिन अनेक भक्त एेसे होते है तो जो ये शिकायत करते है कि उपाय के बाद भी लाभ न हुआ। असल में इसकी एक बड़ी वजह उपाय करने के तरीके का ज्ञान न होना है। प्रत्येक ग्रह की एक दिशा है। उस दिशा को ध्यान रखकर अगर उपाय किए जाए तो सफलता जरूर मिलती है। उपाय के दौरान ग्रह व ग्रह के मंत्र के प्रति भरोसा या विश्वास होना जरूरी है।
ये हैं ग्रहों के मंत्र

सूर्य ग्रह – पूर्व दिशा में मुंह कर लाल रंग की माला से जप करें ।
मन्त्र ऊं ह्रीं श्रीम् पद्मप्रभवे नम:।

चन्द्र ग्रह– उत्तर दिशा में मुंह करके सफेद रंग की माला से जप करें ।
मंत्र ऊं ह्रीं श्री चंद्रप्रभवे नम:।
मंगल ग्रह – पूर्व दिशा में मुंह करके लाल रंग की माला से जप करे ।
मन्त्र ऊं ह्रीं श्री वासुपूज्यप्रभवे नम:।

ये हैं ग्रहों के मंत्र

बुध ग्रह-पूर्व दिशा में मुंह करके हरे रंग की माला से जप करे ।
मन्त्र ऊं ह्रीं श्री शांतिनाथय नम:।
बृहस्पति ग्रह – ईशान कोण में मुंह करके पिले रंग की माला से जप करे ।
मंत्र ऊं ह्रीं श्री आदिनाथाय नम:।

शुक्र ग्रह – पूर्व दिशा में मुंह करके सफेद रंग की माला से जप करे ।
मन्त्र ऊं ह्रीं श्री सुविधिनाथय नम:।
ये हैं ग्रहों के मंत्र

शनि ग्रह – पश्चिम दिशा में मुंह करके श्याम रंग की माला से जप करे ।
मन्त्र ऊं ह्रीं श्री मुनि सुवर्तनाथाय नम:।

राहु ग्रह – पश्चिम दिशा में मुह करके श्याम रंग की माला से जप करे ।
मन्त्र ऊं ह्रीं श्री नेमिनाथाय नम: ।
केतु ग्रह – पूर्व दिशा में मुंह करके नील रंग की माला से जप करे ।
मन्त्र ऊं ह्रीं श्री पाश्र्वनाथाय नम: ।

Jain Mantra Astrology Tips Hindi News

Home / Ratlam / GUPT NAVRATRI 2018: इन जैन मंत्रों से करें आराधना, खुल जाएंगे सफलता के सभी रास्ते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो