
During this train journey of railway, you fast for 24 hours, travelers know why
रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए जयपुर से रेणिगुंटा के मध्य तीन फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं गाडिय़ों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए जयपुर से रेणिगुंटा के मध्य तीन फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
जयपुर से चलेगी इस तरह
गाड़ी संख्या 09715 जयपुर रेणिगुंटा स्पेशल एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रति शुक्रवार को जयपुर से रात 9.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा स्टेशन पर शनिवार तड़के 4.40/05.05, उज्जैन 6.10/06.1५, शुजालपुर 7.36/07.38 होते हुए रविवार दोपहर को 1.35 बजे रेणिगुंटा पहुंचेगी।
रेणिगुंटा से चलेगी इस तरह
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09716 रेणिगुंटा जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रति सोमवार को रेणिगुंटा से रात 8.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर में मध्यरात्रि 1.02/1.04 मंगलवार, उज्जैन 3.25/3.30 व नागदा 4.25/04.50 होते हुए बुधवार को जयपुर पहुंचेगी।
यहां होगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, बेतुल, अमला, नरखेड़, न्यू अमरावती, वर्धा, विजयवाड़ा जं., तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर एवं गुडुर जं. पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Published on:
11 Dec 2019 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
