
वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 209925 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र पांडे "राजू भैया" को 64503 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार के.के. सिंह कालूखेड़ा को 63992 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 511 वोटों से चुनाव हार गए थे।
साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में जावरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र पांडे ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 89656 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कड़पा मो.यूसुफ को 59805 वोट मिल पाए थे, और वह 29851 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।
साल 2008 में जावरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह कालूखेड़ा को कुल 61309 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र पांडे दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 58850 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 2459 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।
राजनीतिक इतिहास
जावरा विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण कुछ अलग तरह का है। यहां पर मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। इनके अलावा यहां पर पाटीदार, गुर्जर और किरार समाज के लोग बहुतायत में रहते हैं। साथ ही दलित और ब्राह्मण वोटर्स की भी अहम भूमिका रहती है। वहीं बनिया और मीणा वोटर्स भी काफी संख्या में हैं। बीते चुनाव में जावरा में कुल 2,04,378 वोटर्स थे, जिसमें 1,05,255 पुरुष वोटर्स तो 99,118 महिला वोटर्स थी. इस दौरान 1,75,268 (86.5%) वोट पड़े. NOTA के पक्ष में 1,510 (0.7%) वोट डाले गए. फिलहाल यहां पर 2,27,727 वोटर्स हैं।
Updated on:
04 Dec 2023 12:16 pm
Published on:
05 Nov 2023 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
