15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन – 2.0 : 3 मई के बाद भी करना पड़ सकता है ट्रेन और प्लेन में सफर के लिए इंतजार

अगर आपको लगता है कि आगामी 3 मई के बाद पूरी तरह से लॉकडाउन - 2.0 खुल जाएगा तो आप गलत है। आपको ट्रेन से लेकर प्लेन में सफर के लिए फिलहाल और इंतजार करना पडेग़ा। इसकी खुलाया सोमवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव द्वारा ली गई एक बड़ी बैठक के बाद हुआ है, जिसमे रतलाम सहित देशभर के मंडल रेल प्रबंधक शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
लॉकडाउन - 2.0 : 3 मई के बाद भी करना पड़ सकता है ट्रेन और प्लेन में सफर के लिए इंतजार

लॉकडाउन - 2.0 : 3 मई के बाद भी करना पड़ सकता है ट्रेन और प्लेन में सफर के लिए इंतजार

रतलाम. अगर आपको लगता है कि आगामी 3 मई के बाद पूरी तरह से लॉकडाउन - 2.0 खुल जाएगा तो आप गलत है। आपको ट्रेन से लेकर प्लेन में सफर के लिए फिलहाल और इंतजार करना पडेग़ा। इसकी खुलाया सोमवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव द्वारा ली गई एक बड़ी बैठक के बाद हुआ है, जिसमे रतलाम सहित देशभर के मंडल रेल प्रबंधक शामिल हुए। इतना ही नहीं फिलहाल राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू नहीं की जाएगी।

VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष वीके यादव व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार शाम को रतलाम सहित देश के सभी मण्डल रेल प्रबंधक से वीसी (वीडिओ कॉन्फ्रेसिंग ) के माध्यम से चर्चा की। वीसी में शामिल अधिकारियों के अनुसार इसमे यात्री ट्रेन चलाने को लेकर निर्णय नहीं हो पाया। अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान चलाई गई पार्सल स्पेशल ट्रेन की इस दौरान बैठक में समीक्षा की गई। इसके अलावा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रतलाम मण्डल द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा की गई। विशेषकर मण्डल के डीजल शेड द्वारा ऑक्सिजन सिलेंडर के बनाए स्टैंड के कार्य को सराहा गया। रेल अधिकारियों के अनुसार यात्री ट्रेन चलाने के बारे में निर्णय अगली वीसी में किया जाएगा।

BREAKING Ratlam में भारी विरोध के बाद नहीं खुलेगी यह शॉप

प्लेन के लिए भी इंतजार करना होगा

ट्रेन के लिए ही नहीं, बल्कि यात्रियों को प्लेन के लिए भी इंतजार करना होगा। देशी व अंतर्राष्ट्रीय उड़ान को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि रतलाम के करीब इंदौर से उडऩे वाली कुछ फ्लाईट्स कंपनियों ने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू की हैं, लेकिन इसमे यह शर्त शामिल की गई है कि अंतिम समय में इसको कैंसल किया जा सकता है व यात्रियों को पूरा रिफंड किया जाएगा। रतलाम की बात करें तो यहां के काफी लोग गल्फ कंट्री में काम करते है व साल में एक बार ईद मनाने के लिए रतलाम आते है। उनको इस बार प्लेन या फ्लाईट्स नहीं होने पर अपने वतन आने के लिए इंतजार करना होगा।

कोरोना के संकट में बेटियों ने निभाया फर्ज: मां को दिया कांधा और मुखाग्नि

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

कोरोना इफेक्ट : स्कूल खुलने को लेकर होगा यह बड़ा निर्णय

3 मई तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, रिफंड मिलेगा इस तरह

VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन