18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO भगवान को मास्क पहनाकर दिया संदेश, घर में रहकर करें खुद को सुरक्षित

पैलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताकरण गणपति मंदिर में इन दिनों भगवान को मुंह पर मास्क पहनाया गया है। संसार के विध्न हरने वाले भी अगर मुंह पर मास्क पहन रहे है तो कोरोना महामारी की गंभीरता को समझा जा सकता है।

2 min read
Google source verification
LORD GANESH WEAR MASK DUE TO CORONA VARUS VIDEO

LORD GANESH WEAR MASK DUE TO CORONA VARUS VIDEO

रतलाम. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि घर में रहे व सुरक्षित रहे। बाहर बेहद जरूरी कार्य होने पर ही निकले व जब निकले तो मुंह पर मास्क पहनकर ही बाहर आए। यह कहना है पैलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताकरण गणपति मंदिर के ट्रस्ट सदस्य जनक नागल का। असल में मंदिर में इन दिनों भगवान को मुंह पर मास्क पहनाया गया है। संसार के विध्न हरने वाले भी अगर मुंह पर मास्क पहन रहे है तो कोरोना महामारी की गंभीरता को समझा जा सकता है।

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका







असल में इन दिनों भगवान के मंदिर भक्तों के लिए बंद है। मंदिर में सुबह व शाम को पुजारी आकर नित्य आरती करते है व कुछ देर रुककर चले जाते है। जिन भक्तों ने पूर्व से ही चोला चढ़ाने के लिए राशि जमा की हुई है, उनकी तरफ से नियमित रुप से चोला चढ़ता है। इसलिए जब इस बार चोला चढ़ाया गया तो कोरोना थीम को ध्यान रखा गया। इसके लिए भगवान के मुंह को नाक के उपर तक मास्क तक ढ़का हुआ है। साथ में जो रिद्धी सिद्धी है उनको इससे मुक्त रखा गया है।

कोरोना इफेक्ट : स्कूल खुलने को लेकर होगा यह बड़ा निर्णय







पहली बार भगवान ने पहना मास्क
बता दे कि जब से मंदिर बना है, तब से अनेक बार तरह तरह से चोले मंदिर में भगवान को चढ़ाए गए। इसमे प्रमुख रुप से शिवरात्रि के दौरान भांग का चोला हो या जन्मअष्टमी पर माखन का चोला हो, या फिर नागपंचमी पर शेषनाग का रुप भगवान गणपति को दिया गया हो, लेकिन भगवान को पहली बार मास्क पहनाया गया है। मंदिर समिति के नागल के अनुसार चोला पहनाकर मात्र यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि भगवान चाहते है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मुंह पर मास्क पहनकर रखें, क्योंकि यह समय की मांग है। इतना ही नहीं, घर से निकले तो हाथ को बार बार सैनिटाईजर करें। इसके अलावा घर में रहते हुए भी हाथ को साबुन से लगातार धोएं। इस बारे में समिति सदस्य नागल ने आमजन से अपील की, वे मास्क का प्रयोग किए बगैर घर से बाहर नहीं आए।

Ratlam में 11 साल के मासूम की मौत, गुजरात से आ रहा दल

Ratlam में रेलकर्मी की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत

VIDEO कोई हनुमान चालिसा पढ़वा रहे तो कोई दे रहे समाज को ज्ञान

यहां पढे़, कोरोना महामारी को लेकर क्या कहते है देश के शीर्ष ज्योतिषी

Lock Down Video : किए दो अच्छे काम, आप भी ले प्रेरणा