7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

love jihad आपत्तिजनक फोटो खींचकर धर्म परिवर्तन करने और लिव इन रिलेशनशिप का दबाव बना रहा शादीशुदा युवक

आरोपी उस्मान कुरैशी के विरुद्ध धमकाने ,ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का प्रकरण दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
love jihad case ratlam love jihad cases in MP

love jihad case ratlam love jihad cases in MP

रतलाम. किशोरियों—युवतियों को फांसकर उनसे शारीरिक संबंध बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य करने की वारदातें थम नहीं रहीं हैं। लव जिहाद के ऐसे मामले नए—नए रूप में उजागर हो रहे हैं। शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का एक इसी तरह का मामला सामने आया है।

एक अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ये है कॉलेजों में आनलाइन प्रवेश का पूरा शेड्यूल

पीड़ित युवती का कहना है कि उसे लंबे अर्से से ब्लेकमेल किया जा रहा था। आरोपी उस्मान कुरैशी ने पीड़ित युवती के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसपर धर्म परिवर्तन करने और लिव इन रिलेशनशिप में रहने का दबाव बना रहा था।

ओंकारेश्वर में सावन में सबसे पहले इन भक्तों को मिलेगा शिव दर्शन का मौका

पीड़ित युवती की युवक से सामान्य जान पहचान थी । इसका फायदा उठाकर आरोपी उस्मान कुरैशी ने उसका आपत्तिजनक फोटो खींच लिया था जिसे वायरल करने की धमकी देकर युवती पर धर्म परिवर्तन कर साथ रहने का दबाव बना रहा था।

कबूतर का दर्द देखकर तड़प उठा लखन, Video में देखें कैसे खुद खतरा उठाकर बचाई उसकी जान

आरोपी पहले से ही शादीशुदा भी है। दीनदयाल नगर थाने में आरोपी उस्मान कुरैशी के विरुद्ध धमकाने ,ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी अशोक नानामा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।