
रतलाम/बाजना। बाजना थाना क्षेत्र के आंबापाड़ा गांव में एक महिला ने पति के द्वारा चरित्रशंका के चलते जहर पी लिया। जिसे परिजनों ने हालत बिगडऩे पर रविवार शाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी इलाज दौरान देर रात को मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव को लेकर बाजना कर्नाटक चौराहा पर स्थित हिमांशु पिता कैलाशचंद्र अग्रवाल की दुकान पर पहुंचे और दुकान के आगे शव रखकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
मृतक के परिजनों से चर्चा कर महिला का शव अग्रवाल के घर से हटाने के लिए कहा, लेकिन परिजन कायमी को लेकर अड़े रहे। एएसपी राजेश सहाय ने मौके पर पहुंचकर गुस्सा, परिजनों समझाईश कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी दुकानदार हिमांशु अग्रवाल पर आईपीसी की आत्महत्या के लिए मजबूर करने और एसीएसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी आनंद भाभर ने बताया कि आंबापाड़ा गांव निवासी कीलू (३०) पति नारायण खराड़ी ने खेत पर जहरीला पदार्थ पी लिया और तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी इलाज दौरान रविवार रात को मौत हो गई। मृतका के पति नारायण खराड़ी ने बताया कि बाजना का हिमांशु अग्रवाल होटल चलाता है। दोनों के बीच अवैध संबंध था। पति को पता चलने पर उसने दोनों की समझाइश की तो बातचीत बंद हो गई थी। महिला को हिमांशु ने मोबाइल सौंप दिया था। नारायण को पता चला। तब उसने महिला से मोबाइल छीन लिया, इस बात को लेकर दोनों का विवाद रविवार शाम को हुआ था। तभी महिला ने कुएं पर जाकर कीटनाशक पी लिया। तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में रविवार शाम को भर्ती कराया, जिसकी इलाज दौरान रात को मौत हो गई।
रुपए लेनदेन को लेकर मारपीट
खारुआकला। समीपस्थ गांव गुरुखेड़ी में देर रात्रि में हथियारबंद युवकों ने तलवार व लठ से हमला किया, जिससे मदनलाल का भाई बद्रीलाल पिता तुलसीराम (35) के सिर में तलवार लगने से घायल हो गया।
मदनलाल पिता तुलसीराम बागरी (40) निवासी गुरुखेड़ी ने पुलिस को बताया कि चार माह पूर्व बरसी निवासी सलमान पिता अकील से 5,000 उधार लिए जिसमें से 3,000 होली के पहले लौटा दिए, पर सलमान बाकी के 2,000 रुपए लेने मेरे घर आया, मेरे पास नहीं थे। दो दिन का बोला तो सलमान गाली गलोज करने लगा व मुझे कॉलर पकड़ कर खींचने लगा। भाई बद्रीलाल बीच बचाव करने आया तो जाकिर ने तलवार से वार किया। पड़ोस के शंकर डाबी, मानसिंह बागरी, विजयसिंह, कन्हैयालाल को आते देखा तो सभी बदमाश जाते-जाते धमकी दे गए कि रुपए नहीं लौटाए तो जान से मार देंगे।
Published on:
20 Mar 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
