
patrika news
शहर में प्रमुख रूप से लोकेंद्र टॉकीज चौराहा जहां आधी सड़क पर तीनों तरख की सड़कों पर तीन-चार मैजिक खड़ी मिलेंगी, जो बगैर सवारी के आगे खसकती भी नहीं चाहे दुपहिया-चार पहिया वाहन चालक हार्न बजाए या परेशान हो खड़े रहे। यह हाल केवल लोकेंद्र टॉकीज चौराहे के नहीं यहां आगे बढ़े तो शहर सराय में भी रास्तों पर ही वाहन खड़े कर सवारी बैठाने का जैसे चलन हो गया है।
इन क्षेत्रों की हालत खराब
चांदनीचौक, नौलाईपुराई, माणकचौक, तोपखाना से हरदेवलाला पीपली, सैलाना बस स्टैंड, श्रीराम मंदिर शास्त्रीनगर चौराहा हो या फिर लक्कड़पीठा रोड, बाजना बस स्टैंड हर तरफ हर आधे घंटे में एक बार इन मननर्जी से सड़कों पर मैजिक और ऑटो चालकों के खड़े करने के कारण जाम लगना आम बात हो गई है और सफर करने वाले दुपहिया-चार पहिया वाहन चालक इनकी मनमर्जी का शिकार होते रहते हैं।
अस्पताल गेट के सामने हर आधे घंटे में लगता जाम
बाल चिकित्सालय के पास एमसीएच का मुख्य गेट है, जहां से एम्बुलेंस का आना जाना लगा रहता है। मुख्य गेट पर दो-तीन ऑटो चालकों का स्थाई स्टैंड बन गया है, जो बगैर सवारी के एक गेट हटते तक नहीं है। इस कारण कई बार गंभीर मरीजों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस चालक और मरीज सब परेशान होते रहते हैं, यहां हर आधे-पौन घंटे में जाम जैसी स्थिति बनती रहती है। जबकि यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा इसके बावजूद मैजिक ऑटो चालकों मनमर्जी मरीजों के लिए मुसिबत बनती जा रही है।
Published on:
13 Sept 2023 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
