
Ratlam में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
रतलाम. शहर में गलत काम करने वालों के हौसले कितने बुंलद है यह इसी से समझा जा सकता है कि शहर में धड़ल्ले से पॉम आयल से नमकीन बनाने का कार्य चल रहा था। कोरोना वायरस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 21 दिन के लिए लगाए गए लॉकडाउन में इस कार्य को खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पकड़ा है।
व्यापारी ने अवैध रूप से न केवल नमकीन उद्योग का संचालन किया वरन हर दिन बड़ी मात्रा में सेव का निर्माण कर शहर के अलग-अलग हिस्सों में इसका वितरण कर रहा था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर रविवार को नमकीन फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई करके उसे सील कर दिया है। फैक्टरी मालिक विपिन वाघेला के खिलाफ प्रकरण भी बनाया गया है। सिद्धि विनायक कॉलोनी में नमकीन उद्योग के चलने की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी ने बताया फैक्टरी में हर दिन बड़ी मात्रा में नमकीन उत्पादन करने और इसमें 10 से 12 कर्मचारी कार्य करने की सूचना मिली थी।
पॉम आइल सेहत के लिए हानिकारक
छापामार कार्रवाई में शामिल अधिकारियों ने उद्योग संचालक से जानकारी लेते हुए पूछा कि आइल किस काम में आता है तो उसका कहना था कि सेव नमकीन बनाने के उपयोग किया जाता है। यह तेल भी पाम का था जबकि सोयाबीन के तेल में नमकीन बनाया जाना होता है। पॉम आइल सेहत के लिए हानिकारक होने से जिला प्रशासन की टीम ने वहां पर रखे हुए 360 किलो पाम आइल जिसकी कीमत तकरीबन 21060 रुपए थी जब्त कर लिया गया। सेव के भी सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
Published on:
07 Apr 2020 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
