15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ratlam में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान फैक्टरी में बन रहा था पॉम आयल नमकीन, फैक्टरी को किया सील, 360 किलो पाम आइल भी जब्त।शहर में गलत काम करने वालों के हौसले कितने बुंलद है यह इसी से समझा जा सकता है कि शहर में धड़ल्ले से पॉम आयल से नमकीन बनाने का कार्य चल रहा था। कोरोना वायरस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 21 दिन के लिए लगाए गए लॉकडाउन में इस कार्य को खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
Ratlam में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Ratlam में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

रतलाम. शहर में गलत काम करने वालों के हौसले कितने बुंलद है यह इसी से समझा जा सकता है कि शहर में धड़ल्ले से पॉम आयल से नमकीन बनाने का कार्य चल रहा था। कोरोना वायरस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 21 दिन के लिए लगाए गए लॉकडाउन में इस कार्य को खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पकड़ा है।

रेलमंत्री ने कहा 15 अप्रैल से नहीं चलेगी ट्रेन, रिफंड लेने करना होगा यह काम

व्यापारी ने अवैध रूप से न केवल नमकीन उद्योग का संचालन किया वरन हर दिन बड़ी मात्रा में सेव का निर्माण कर शहर के अलग-अलग हिस्सों में इसका वितरण कर रहा था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर रविवार को नमकीन फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई करके उसे सील कर दिया है। फैक्टरी मालिक विपिन वाघेला के खिलाफ प्रकरण भी बनाया गया है। सिद्धि विनायक कॉलोनी में नमकीन उद्योग के चलने की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी ने बताया फैक्टरी में हर दिन बड़ी मात्रा में नमकीन उत्पादन करने और इसमें 10 से 12 कर्मचारी कार्य करने की सूचना मिली थी।

देखें LATEST VIDEO : रतलाम में टोटल लॉकडाउन, दवाएं मिल रही है यहां पर

पॉम आइल सेहत के लिए हानिकारक
छापामार कार्रवाई में शामिल अधिकारियों ने उद्योग संचालक से जानकारी लेते हुए पूछा कि आइल किस काम में आता है तो उसका कहना था कि सेव नमकीन बनाने के उपयोग किया जाता है। यह तेल भी पाम का था जबकि सोयाबीन के तेल में नमकीन बनाया जाना होता है। पॉम आइल सेहत के लिए हानिकारक होने से जिला प्रशासन की टीम ने वहां पर रखे हुए 360 किलो पाम आइल जिसकी कीमत तकरीबन 21060 रुपए थी जब्त कर लिया गया। सेव के भी सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

RATLAM में अलर्ट : इन जिलों अगर आप आए है तो तुरंत दे सूचना

पूरे विश्व में कोरोना वायरस से लडऩे बोहरा समाज ने की नई पहल

VIDEO रतलाम कलेक्टर ने दी किसानों को सौगात, तो एसपी ने किया यह काम

रेल कर्मचारी के बेटों ने कहा, पापा हम भी सेवा करें, फिर घर में बना दिए 100 मास्क

देखें VIDEO वाहन लेकर निकलने वालो की हुई पुलिसिया अंदाज में सेवा