scriptदेखें LATEST VIDEO : रतलाम में टोटल लॉकडाउन, दवाएं मिल रही है यहां पर | LATEST VIDEO: lockdown in Ratlam, medicines are being found here | Patrika News

देखें LATEST VIDEO : रतलाम में टोटल लॉकडाउन, दवाएं मिल रही है यहां पर

locationरतलामPublished: Apr 07, 2020 12:01:52 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए लगाए गए 14 दिन के लॉकडाउन में मध्यप्रदेश के रतलाम में 30 घंटे का लॉक डाउन चल रहा है। इसी के अंतर्गत सब कुछ बंद है व बाहर स ेआने वालों की सख्ती से जांच चल रही है। इन सब के बीच कलेक्टर रूचिका चौहान ने कुछ दवा दुकानों को खोलने की मंजूरी दी है।

देखें LATEST VIDEO : रतलाम में टोटल लॉकडाउन, दवाएं मिल रही है यहां पर

देखें LATEST VIDEO : रतलाम में टोटल लॉकडाउन, दवाएं मिल रही है यहां पर

रतलाम. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए लगाए गए 14 दिन के लॉकडाउन में मध्यप्रदेश के रतलाम में 30 घंटे का लॉक डाउन चल रहा है। इसी के अंतर्गत सब कुछ बंद है व बाहर स ेआने वालों की सख्ती से जांच चल रही है। इन सब के बीच कलेक्टर रूचिका चौहान ने कुछ दवा दुकानों को खोलने की मंजूरी दी है। यहां देखें खबर का LATEST VIDEO….
रेलमंत्री ने कहा 15 अप्रैल से नहीं चलेगी ट्रेन, रिफंड लेने करना होगा यह काम

जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेश अनुसार संपूर्ण रतलाम जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में 6 अप्रैल की रात 12 बजे से आगामी 8 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा। लॉक डाउन अवधि में सभी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और घरों में ही रहेंगे। इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। सांची की दुग्ध की होम डिलीवरी एवं घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता को अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था केवल 7 अप्रैल को रहेगी। गैस एजेंसी द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर का घर-घर प्रदाय चालू रहेगा लेकिन प्रतिबंध अवधि में ग्राहक स्वयं आउटलेट पर नहीं जा सकेंगे।
पूरे विश्व में कोरोना वायरस से लडऩे बोहरा समाज ने की नई पहल

आज ये मेडिकल स्टोर रहेंगे खुले

आशीर्वाद मेडिकल स्टोर जावरा फाटक, देवानी मेडिकल स्टोर्स स्टेशन रोड, दशकुंज मेडिकल गीता मंदिर रोड, व्यास मेडिकल दो बत्ती, गुप्ता मेडिकल स्टोर्स सैलाना बस स्टैंड, पोरवाल मेडिकोज सज्जन मिल रोड, पंड्या मेडिकल स्टोर्स अलकापुरी, विनायक मेडिकल स्टोर्स गांधी नगर, जनसेवा मेडिकल स्टोर्स बॉल चिकित्सालय , पंवार मेडिकल कॉलेज रोड, राज केमिस्ट कॉलेज रोड, मूणत मेडिकल जेल रोड, कनक मेडिकल जेल रोड, बसंत मेडिकल डालूमोदी बाजार, व्ही एस मेडिकल घास बाजार, मालवा मेडिकल चांदनी चौक, विमल मेडिकल बाजना बस स्टैंड, भूमि मेडिकल दीनदयाल नगर, उबेद मेडिकल मोचीपुरा, शुभम मेडिकल हाट की चौकी, भारत मेडिकल महू रोड। जावरा – परख मेडिकल गुन्ना चौक, कुतबी मेडिकल भड़भूंजा चौक, रुनवाल मेडिकल रतलामी गेट, रुनवाल केमिस्ट रतलामी गेट, हर्ष मेडिकल खाचरौद नाका, पाटीदार मेडिकल चौपाटी। आलोट – श्री गुप्ता मेडिकल स्टोर्स, श्री मेडिकल स्टोर्स, सुनील मेडिकल, शर्मा मेडिकल स्टोर्स, सांवरिया मेडिकल स्टोर्स। ताल – यश केमिस्ट, श्री मंगलम मेडिकल स्टोर्स, चौधरी मेडिकल स्टोर्स नीम चौक, साक्षी मेडिकल स्टोर्स, संध्या मेडिकल स्टोर्स। ढोढर – चंद्रावत मेडिकल, पाटीदार मेडिकल स्टोर्स, डीलक्स मेडिकल स्टोर्स, सुख सुविधा मेडिकल। शिवगढ़ – पूजा मेडिकल स्टोर्स, आरोग्य मेडिकल स्टोर्स। रावटी – दीपिका मेडिकल स्टोर्स, महाकाली मेडिकल स्टोर्स। बड़ावदा – प्रदीप केमिस्ट, दीप मेडिकल स्टोर्स। धराड़ – दिलिप मेडिकल स्टोर्स, अनीश मेडिकल स्टोर्स। बरखेड़ा – पोरवाल मेडिकल स्टोर्स। बाजना – नाकोड़ा मेडिकल स्टोर्स, वसुंधरा मेडिकल स्टोर्स। नामली – भंसाली फ ार्म, गणेश मेडिकल स्टोर्स।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो