20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल चलाने से रोका तो नाबालिग बेटे ने पकड़ लिया पिता का गला, जमकर पीटा

पिता ने नाबालिग बेटे के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई मारपीट की शिकायत...

2 min read
Google source verification
nabalig_mobile.jpg

रतलाम. मोबाइल किस तरह से बच्चों और युवाओं को अपनी जद में ले रहा है इसकी बानगी रतलाम में हुई एक घटना से साफ समझी जा सकती है। मामला रतलाम के जावरा का है जहां एक नाबालिग बेटे ने मोबाइल चलाने से मना करने पर अपने पिता का गला पकड़ लिया। बेटे ने पिता का गला दबाया और उनके साथ मारपीट की। पिता ने बेटे के द्वारा मारपीट करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। बेटे की उम्र करीब 17 साल बताई गई है।

मोबाइल चलाने से रोका तो पिता का दबाया गला
घटना जावरा थाना क्षेत्रके मांडवी गांव की है जहां रहने वाले 52 साल के एक शख्स ने अपने नाबालिग बेटे के खिलाफ पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे को मोबाइल की लत लग चुकी है वो दिनभर मोबाइल में ही लगा रहता है जब भी कोई बात कहो सुनता नहीं है। उन्होंने बताया कि बेटे की उम्र करीब 17 साल है जो घर पर बैठकर मोबाइल चला रहा था इसी दौरान उन्होंने बेटे से मोबाइल बंद कर काम करने के लिए कहा तो बेटा भड़क गया और उनका गला पकड़ लिया। घर के आंगन में लाकर पिता के साथ मारपीट की और अपशब्द कहते हुए कुछ देर बाद वहां से चला गया। बेटे के द्वारा की गई मारपीट से आहत पिता तुरंत थाने पहुंचे और बेटे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- मैरिज@35 Days : 15 दिन की दोस्ती..16वें दिन शादी...5 हफ्तों में टूट गया परिवार


तेजी से बढ़ रहा है मोबाइल का एडिक्शन
बता दें कि दुनियाभर में हुए कई सर्वे में ये बात सामने आई है कि आज के दौर में युवाओं और बच्चों में मोबाइल का एडिक्शन काफी तेजी से बढ़ रहा है। मोबाइल की लत में बच्चे इस कदर फंस रहे हैं कि उन्हें आसपास होने वाली दूसरी गतिविधियों के बारे में भनक तक नहीं है। विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि मोबाइल का युवाओं और बच्चों में बढ़ता एडिक्शन काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे बच्चों और युवाओं को कई खतरनाक बीमारियां होने का खतरा है।

यह भी पढ़ें- जिस प्रेमी के लिए पति को छोड़ा वो दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए करने लगा मजबूर