17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल वीडियो : रास्ता रोककर मांगी रंगदारी, न देने पर सरेराह जमकर पीटा

सरेराह युवक को लाठियों से पीटते हुए बदमाशों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...

less than 1 minute read
Google source verification
viral_video.png

रतलाम. रतलाम में रंगदारी न देने पर एक युवक की सरेराह बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक को पकड़कर लाठी डंडों से बीच रोड पर उसकी पिटाई की है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। जावरा फाटक मार्ग पर लोकेन्द्र जायसवाल नाम के युवक के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की थी। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

देखें वीडियो-

रंगदारी न देने पर सरेराह युवक को पीटा
सरेराह युवक को लाठी डंडों से पीटने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो सोमवार की दोपहर का है। बताया जा रहा है कि गुंडागर्दी की ये घटना स्टेशन रोड थाने के जावरा रोड फाटक की है। पीड़ित युवक लोकेश जायसवाल के साथ यहां कुछ बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की है। वीडियो वायरल होने और पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मोहित राठौर, सुनील और गोलू सहित उनके अन्य साथियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक घटना की वजह रंगदारी मांगना सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी हफ्ता वसूली करने के लिए पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने लोकेश से हफ्ता (रंगदारी) मांगी तो उसने इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने लोकेन्द्र को घर के पास ही घेर लिया और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बदमाशों के लोकेन्द्र को पीटने का वीडियो भी मोबाइल से बनाया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

देखें वीडियो-