
रतलाम. रतलाम में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी अलग गृहस्थी बसा चुकी एक महिला के साथ उसकी ही मां व भाई ने जो किया वो हैरान कर देने वाला है। मां-भाई ने महिला को बहाने से मिलने के लिए घर पर बुलाया और फिर उसे जबरदस्ती देह व्यापार करने के लिए कहा। जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसकी मां व भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
देह व्यापार की दलदल से दूर बसा चुकी है अपनी गृहस्थी
पीड़ित महिला ने एक वीडियो जारी कर अपने शरीर पर बने चोट के निशान दिखाते हुए अपनी पूरी आपबीती बताई है। महिला के मुताबिक वो रतलाम जिले के जावरा के ढोढर की रहने वाली है। ढोढर बांछड़ा समुदाय का देह व्यापार करने वाला डेरा क्षेत्र है, जो देह व्यापार के लिए बदनाम है। जहां मां-बाप खुद ही अपनी बेटियों को देह व्यापार की दलदल में ढ़केल देते हैं। लेकिन महिला ने देह व्यापार की दलदल से निकलर कुछ साल पहले अपनी गृहस्थी इंदौर में बसा ली थी।
यह भी पढ़ें- करीब 50 लाख की ब्राउन शुगर के साथ मां-बेटा गिरफ्तार
मिलने के बहाने बुलाया
पीड़िता ने बताया कि बीते दिनों मां व भाई ने फोन कर उसे बहाने से मिलने के लिए ढोढर बुलाया। वो मां-भाई की बातों में आ गई और मिलने चली गई लेकिन जैसे ही वो वहां पहुंची मां-भाई ने उसे देह व्यापार करने के लिए कहा। जब इंकार किया तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। घर में बंधक बना लिया किसी तरह पति को सूचना दी जिसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी। वहीं महिला के पति ने बताया कि जब पुलिस पत्नी को ढूंढने पहुंची तो देखा कि उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। किसी तरह उसे छुड़ाकर लाए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी
Published on:
03 May 2023 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
