25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION 2018 पद्रह मिनट तक हवा में रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, क्यों हुआ एेसा, यहां पढ़ें पूरी खबर

MP ELECTION 2018 पद्रह मिनट तक हवा में रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, क्यों हुआ एेसा, यहां पढ़ें पूरी खबर

2 min read
Google source verification
yogi aadityanath

up cm yogi aadityanath hindi news

रतलाम। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मध्यप्रदेश व राजस्थान से सटे जिले रतलाम के आलोट विधानसभा में आए। यहां पर यूपी के सीएम योगी को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के बेटे व आलोट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र गेहलोत के लिए सभा करना थी। सभा के लिए उनको ताल में आना था। ताल में हेलिपेड साफ नहीं दिखने की वजह से यूपी के सीएम योगी का हेलीकॉप्टर 15 मिनट तक हवा में ही चक्कर काटता रहा। हवा में तीन से चार चक्कर काटने के बाद ये समझ आया की धुआं करना है, इसके बाद हेलीकॉप्टर के पायलट को स्थान समझ आया। बता दे कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, इसलिए योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक के रुप में आए थे।

दोपहर 12 बजे बाद योगी आदित्यनाथ रतलाम जिले के आलोट में पहुंचे। यहां पर हेलीपैड की लैंडिंग नहीं मिलने से हवा में ही उनका हेजीकाप्टर रहा। इधर समर्थक योगी-योगी के नारे लगाते रहे। स्थानीय नेताओं ने योगी का हेलीपैड पर स्वागत किया व इसके बाद योगी का भाषण शुरू हुआ। अपने भाषण में योगी ने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत को याद किया। योगी ने कहा कि मंत्रालय की पहचान ही गेहलोत की वजह से है। संसद में रहते हुए अनेक बार गेहलोत को समाज के कमजोर वर्ग की चिंता करते हुए व उनके लिए योजनाएं बनाते हुए देखा है।

बीमार राज्य ये बेहतर बने

योगी ने कहा कि मध्यप्रदेश, बिहार व उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य थे। कांगे्रस से जब मध्यप्रदेश में भाजपा को सरकार मिली तब बिजली उत्पादन नाममात्र का था। सरकार ने योजना बनाई व अब 18 हजार मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है। कांगे्रस सरकार के समय डकैत, नक्सली राज था व आमजन का जीवन आसान नहीं था। किसनों को फसल की बोनस की राशि शिवराज सरकार ने दी। एेसा पहली बार हुआ जब यूपीए सरकार थी को मध्यप्रदेश के हिस्से की मांग करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसंह चौहान दिल्ली में धरने पर बैठ गए। पहले बिचोलिए थे, अब सीधे खाते में रुपए आते है।

मोदी की योजना का बखान भी किया

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजना का भी बखान किया। योगी ने कहा कि ५२ लाख गैस सिलेंडर कनेक्शन समाज के कमजोर वर्ग को मोदी सरकार ने दिए। पहले महिलाओं को परेशानी होती थी, अब वो परेशानी समाप्त हुई है। योगी ने कहा कि लोग सवाल करते है कि रामराज्य क्या है, असल में सभी का विकास व कल्याण होना ही रामराज्य है। हमने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया, एलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया। एक तरफ कांगे्रस है जो एक ही परिवार या वंशवाद के सहारे ल रही है, दूसरी तरफ भाजपा है जो सामान्य कार्यकर्ता को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाती है।