27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर : 400 वर्ष पुराने महलवाड़ा के फिरेंगे दिन

फिर बजेगी प्राचीन घड़ी में टन - टन की आवाज, मुख्य द्वार का विधायक निधि से होगा सौंदर्यीकरण

2 min read
Google source verification
railway good news

railway good news

रतलाम. करीब 400 वर्ष पुराने राजमहल याने की महलवाड़ा के अब जाकर दिन फिरेंगे। सूर्य के मकर राशि में परिवर्तन के चार दिन पहले शहर के लिए खुशखबर आई है। शहर विधायक चेतन्य काश्यप की निधि से न सिर्फ महलवाड़ा का रखरखाव व इसक सौदर्यीकरण का कार्य होगा, बल्कि प्राचीन लगी हुई घड़ी को फिर से चलाकर टन -टन का नाद भी होगा। यह घड़ी 1990 तक चलती थी, फिर खराब होकर बंद हो गई। बीच में एक - दो बार इसको ठीक करवाया गया, लेकिन अंत में जब बंद हुई तो अब तक इसको ठीक कराने की पहल नहीं हुई।

रतलाम के प्राचीन एवं ऐतिहासिक महत्व के महलवाड़ा को दर्शनीय बनाने की शुरूआत हो रही है। विधायक काश्यप ने महलवाड़ा के मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण हेतु विधायक निधि से 25 लाख रूपए देने की घोषणा की है। इससे जल्द ही मुख्य द्वार का स्वरूप बदलने का कार्य शुरू हो जाएगा। ज्ञातव्य है कि विधायक काश्यप के मार्गदर्शन में पूर्व में रतलाम हेरीटेज की आर्किटेक्ट विनिता तांतेड़ एवं प्रतीक दलाल ने रतलाम के महलवाड़ा की धरोहर को सरंक्षित कर उसे संवारने का प्रस्ताव तैयार किया था। विधायक काश्यप ने कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम से भी उक्त संदर्भ में चर्चा की है, जिसपर प्रशासन द्वारा कार्यवाही जारी है।

बाहरी स्वरूप को संवारेंगे

महलवाड़ा के प्राचीन वैभव को वापस स्थापित करने के लिए विधायक काश्यप ने विधायक निधि एवं अन्य स्त्रोतों से राशि उपलब्ध कराने का कहा है। रतलाम हेरीटेज के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार पहले महलवाड़ा के मुख्य द्वार के बाहरी स्वरूप को संवारने एवं वहां लगी ऐतिहासिक घड़ी चालू करने का कार्य होगा। इसके बाद राजमहल के महत्व को देखते हुए देश के प्रसिद्ध वास्तुविदों को संबद्ध कर सम्पूर्ण महलवाड़ा परिसर के सौंदर्यीकरण की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।

IMAGE CREDIT: patrika