28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन डायवर्सन के बदले पटवारी ने महिला से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा

mp news: लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 6 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है...।

less than 1 minute read
Google source verification
Ratlam

रतलाम में पटवारी रिश्वत लेते पकड़ाया। फोटो- पत्रिका

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा का है जहां एक पटवारी को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।

जमीन डायवर्सन के नाम पटवारी ने मांगी रिश्वत

रतलाम जिले के जावरा तहसील के हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी प्रवीण जैन को बुधवार को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 6000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। पटवारी प्रवीण जैन के खिलाफ श्यामू बाई निवासी बामनखेड़ी जौरा ने उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिसमें आवेदिका ने बताया था कि उसके प्लॉट के डावर्सन के लिए जब वो पटवारी प्रवीण जैन के पास पहुंची तो पटवारी ने उससे 6000 रूपये रिश्वत मांगे हैं।


यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर गिरे लोहे के सरिये, EXCLUSIVE VIDEO

रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी

लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत की रकम 6 हजार रूपये लेकर रिश्वतखोर पटवारी प्रवीण जैन के पास भेजा। जैसे ही जावरा के सागर पैसा मोहल्ले में स्थित निजी कार्यालय पर पटवारी प्रवीण जैन ने रिश्वत के पैसे लिए तो लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। ट्रैप टीम में- DSP दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, प्रा आर हितेश लालावत, आर अनिल अटोलिया, आर नेहा मिश्रा, आर शिवकुमार शर्मा, बाबू रमेश डावर शामिल रहे।


यह भी पढ़ें- नियुक्ति पत्र देने ऑफिस अधीक्षक ने मांगे 15 हजार रूपये, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई