30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस इंडिया इंटरनेशनल बनी एमपी की बेटी जयश्री

रतलाम में तैनात रहे पुलिसकर्मी की बेटी है जयश्री पानेरी, मंदसौर में है बैंक मैनेजर

less than 1 minute read
Google source verification
jay.jpg

रतलाम. शहर में जन्मी, पढ़ी-लिखी जयश्री पानेरी ने इंदौर में हुई शी हीरोज वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित मिस इंडिया इंटरनेशनल दिवा 2021 प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया है। जयश्री रतलाम में पुलिसकर्मी रहे दिनेशचंद्र पानेरी व गायत्री पानेरी की बेटी है। इनको विजेता घोषित किया गया जब सवाल किया गया कि बलात्कार करने वालों को किस तरह की सजा देना चाहिए, इसके जवाब में जयश्री ने कहा सिर्फ मृत्यु दंड।


विजेता होकर आने के बाद रविवार को पानेरी ने मीडिया को बताया उनको ट्रॉफी, क्राउन आदि का पुरस्कार 2001 में मिसेज वल्र्ड रही अदिति गोवित्रिकर ने दिया। इसके पूर्व 2018 में गोवा में आयोजित एम्पे्रस युवर्स ब्यूटी प्रतियोगिता में वुमन ऑनर मिला है व 2019 में फैशन शो में भाग लिया है।

यह भी पढ़ें : एमपी में कोरोना विस्फोट- 4 माह के बच्चे सहित परिवार के 11 संक्रमित, कलेक्टर की बेटी को भी कोरोना

रतलाम में तैनात रहे पुलिसकर्मी की बेटी है जयश्री पानेरी, मंदसौर में है बैंक मैनेजर

मंदसौर में बैंक में सेवा दे रही जयश्री

जयश्री इस समय मंदसौर में दयामंदिर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ोदरा में मैनेजर है व एमबीए बैंकिंग एंड फायनेंस में कर रही है। शहर के निजी स्कूल में पढ़ी जयश्री ने विक्रम विश्व विद्यालय से डिग्री ली, 2014 में बैंकिंग कार्य में आई। अब इंटरनेशलन प्रतियोगिता की तैयारी कर रही जयश्री के अनुसार जिंदगी जादू है, आप स्टेज पर हो या किसी अन्य स्थान पर, निरंतर सृजन कार्य करते रहना चाहिए। प्रतियोगिता में देशभर के 20 प्रतियोगी आए थे।

यह भी पढ़ें : तालाब में दौड़ रही अनफिट नावें, आप भी संभलकर रखें कदम