scriptमिस इंडिया इंटरनेशनल बनी एमपी की बेटी जयश्री | MP's daughter Jayshree becomes Miss India International | Patrika News
रतलाम

मिस इंडिया इंटरनेशनल बनी एमपी की बेटी जयश्री

रतलाम में तैनात रहे पुलिसकर्मी की बेटी है जयश्री पानेरी, मंदसौर में है बैंक मैनेजर

रतलामJan 03, 2022 / 12:56 pm

Subodh Tripathi

jay.jpg
रतलाम. शहर में जन्मी, पढ़ी-लिखी जयश्री पानेरी ने इंदौर में हुई शी हीरोज वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित मिस इंडिया इंटरनेशनल दिवा 2021 प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया है। जयश्री रतलाम में पुलिसकर्मी रहे दिनेशचंद्र पानेरी व गायत्री पानेरी की बेटी है। इनको विजेता घोषित किया गया जब सवाल किया गया कि बलात्कार करने वालों को किस तरह की सजा देना चाहिए, इसके जवाब में जयश्री ने कहा सिर्फ मृत्यु दंड।

विजेता होकर आने के बाद रविवार को पानेरी ने मीडिया को बताया उनको ट्रॉफी, क्राउन आदि का पुरस्कार 2001 में मिसेज वल्र्ड रही अदिति गोवित्रिकर ने दिया। इसके पूर्व 2018 में गोवा में आयोजित एम्पे्रस युवर्स ब्यूटी प्रतियोगिता में वुमन ऑनर मिला है व 2019 में फैशन शो में भाग लिया है।
यह भी पढ़ें : एमपी में कोरोना विस्फोट- 4 माह के बच्चे सहित परिवार के 11 संक्रमित, कलेक्टर की बेटी को भी कोरोना

रतलाम में तैनात रहे पुलिसकर्मी की बेटी है जयश्री पानेरी, मंदसौर में है बैंक मैनेजर
मंदसौर में बैंक में सेवा दे रही जयश्री

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86qtbu
जयश्री इस समय मंदसौर में दयामंदिर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ोदरा में मैनेजर है व एमबीए बैंकिंग एंड फायनेंस में कर रही है। शहर के निजी स्कूल में पढ़ी जयश्री ने विक्रम विश्व विद्यालय से डिग्री ली, 2014 में बैंकिंग कार्य में आई। अब इंटरनेशलन प्रतियोगिता की तैयारी कर रही जयश्री के अनुसार जिंदगी जादू है, आप स्टेज पर हो या किसी अन्य स्थान पर, निरंतर सृजन कार्य करते रहना चाहिए। प्रतियोगिता में देशभर के 20 प्रतियोगी आए थे।

Home / Ratlam / मिस इंडिया इंटरनेशनल बनी एमपी की बेटी जयश्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो