
Electricity consumers of the state will be recovered from 4098 crore
रतलाम। लंबे समय तक बिजली के संकट को झेलने वाले राज्य मध्यप्रदेश में किसानों को अगले बीस वर्षो तक सस्ती बिजली मिलेगी। इसके लिए पावर मैनेजमेंट कम्पनी और सोलर एनर्जी कारर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अनुबंध कर लिया है। योजना अंतर्गत किसानों को 2.59 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिला करेगी। जिले में करीब 2.36 लाख कृषकों को इस अनुबंध से लाभ होकर सस्ती बिजली मिलेगी।
खुब अधिक समय नहीं हुआ, जब प्रदेश की बिजली कंपनी की स्थिति अंधेरे वाले राज्य के रुप में थी। पहले बिजली के मामले में मध्यप्रदेश की हालत बेहद खराब थी। न सिर्फ छोटे बल्कि अनेक बड़े शहरों में कई घंटों तक पावर कट रहता था। न सिर्फ गांव बल्कि जिला मुख्यालय रतलाम में भी कई बार रात को अंधेरा पसर जाता था। गांवों की हालत तो बेहद बुरी थी।
अगले 20 साल तक परेशानी नहीं
अब बिजली की दरों पर भी बिजली कंपनी अंकुश लगाने के लिए काम कर रही है। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय हाल ही में लिया गया है। पावर मैनेजमेंट कम्पनी और सोलर एनर्जी कारर्पोरेशन ऑफ इंडिया - सेकी के अधिकारियों के बीच हाल ही में अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध में प्रदेश के किसानों के लिए आने वाले 20 साल तक की बिजली का इंतजाम कर दिया गया है। किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए यह एग्रीमेंट किया गया है।
तीन रुपए से भी कम दर यूनिट की
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार तीन रुपए से भी कम दर ये बिजली किसानों को मिलेगी। असल में अनुबंध के अंतर्गत 2.59 रुपए प्रतियूनिट में बिजली मिलेगी। यह बिजली सोलर एनर्जी कारर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) द्वारा खरीदी जाएगी। मांग के अनुरूप सेकी द्वारा इसका आवंटन पावर मैनेजमेंट कम्पनी को किया जाएगा। इसके लिए सेकी द्वारा 500 मेगावॉट बिजली देने का अनुबंध किया गया। बता दे की रबी सीजन में बिजली की मांग एकाएक बढ़ जाती है। ऐसे में किसानों को लगातार विद्युत आपूर्ति के लिए यह एग्रीमेंट किया गया है।
अनुबंध का लाभ मिलेगा
पावर मैनेजमेंट कम्पनी और सोलर एनर्जी कारर्पोरेशन ऑफ इंडिया - सेकी के अधिकारियों के बीच अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध का लाभ जिले के कृषकों को भी जल्द मिलेगा।
- बीएल चौहान, अधीक्षण यंत्री, मप्र विद्युत वितरण कंपनी, रतलाम
Published on:
20 Jun 2018 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
