scriptनगर निगम: 3 अरब 7 करोड़ के सालाना बजट को मंजूरी | Municipal Corporation: annual budget of 3 billion 7 crores | Patrika News
रतलाम

नगर निगम: 3 अरब 7 करोड़ के सालाना बजट को मंजूरी

पिछले वित्तीय वर्ष में 7 अरब 83 करोड़ रुपए, पिछले वर्ष के मुकाबले आधा बजट हुआ मंजूर का था बजट

रतलामJun 01, 2020 / 01:34 pm

Ashish Pathak

रतलाम नगर निगम: 3 अरब 7 करोड़ के सालाना बजट को मंजूरी

रतलाम नगर निगम: 3 अरब 7 करोड़ के सालाना बजट को मंजूरी

रतलाम. राज्य शासन ने नगर निगम प्रशासक व कलेक्टर रुचिका चौहान व आयुक्त एसके सिंह के द्वारा बनाए गए वर्ष 2020 – 2021 के वित्तीय वर्ष के लिए 3 अरब 7 करोड़ रुपए करीब के सालाना बजट को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2019 – 2020 में यही राशि 7 अरब 83 करोड़ 78 लाख रुपए की होकर 63 लाख रुपए के बचत का बजट आया था। इन दिनों निर्वाचित परिषद के अभाव में शासन को मंजूरी के लिए बजट गया था। इस वित्तीय वर्ष के बजट में नगर निगम ने कोई नया कर तो प्रस्तावित नहीं किया है, लेकिन पूरा ध्यान आय बढ़ाने व स्वच्छता बेहतर करने पर रखा गया है।
91 दिन में 30 दिन बंद रहेगी बैंक

INCOME TAX NEWS- कहीं भी छिप जाओ, अब ढूंढ लेगा आयकर विभाग....
नया कर नहीं लगाया

नगर निगम ने न तो कर की राशि बढ़ाई है, न कोई नया कर लगाया है। सड़क, पेंचवर्क, नालियां, पुल-पुलियाओं के लिए राशि का प्रावधान किया है। बाकी बजट लगभग पिछले साल जैसा ही है। अमृत मिशन, पीएमएवाय और सीएम पेयजल योजना और सीएम अंधोसंरचना में मिलने वाली सरकारी अनुदान से ही शहर के ज्यादातर विकास कार्य होंगे। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए योजना बनाई गई है।
BREAKING रतलाम में कांग्रेस का जमकर प्रदर्शन, देखें VIDEO

lockdown : बैंक घर घर दे रहा cash payment, साबुन और सेनेटाइजर से हाथ धुलाने के बाद भुगतान
इन कार्यो पर भी ध्यान
– पूरे शहर में एलईडी लगाने का कार्य प्राथमिकता में शामिल किया गया है।
– कॉन्वेंट स्कूल तिराहा से सैलाना बस स्टैंड तक फोरलेन, दो बत्ती से डांट की पुल और शहर सराय से न्यू रोड चौराहा तक सीसी टू-लेन निर्माण कार्य।
– नगर निगम से पैलेस रोड तक सिटी फोरलेन।
– घर-घर से कचरा संग्रहण कार्य पर रुपए खर्च होंगे।
Covid 19 के नाम पर 12 लाख खर्च, लाभ एक भी मरीज को नहीं, देखें VIDEO

cash.jpeg
कोई नया कर नहीं लगाया

बजट कोई नया कर नहीं लगाया या बढ़ाया है। सड़क, नाली, पुल-पुलिया के लिए राशि का प्रावधान है। इसके अलावा आय को किस तरह से बढ़ाया जाए व शहर को स्वच्छ व सुंदर किस तरह किया जाए इस पर पूरा ध्यान इस बार के बजट में है।
– तपस्या परिहार, उपायुक्त, ननि

Home / Ratlam / नगर निगम: 3 अरब 7 करोड़ के सालाना बजट को मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो