रतलाम. आगामी नवंबर माह में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 होना है। मुस्लिम किस प्रकार का प्रत्याशी चाहते है, इसके लिए बड़ी बात कही है। शहर में मुस्लिम समाज के 21 सदर याने की अध्यक्ष है। इन अध्यक्षों के साथ पत्रिका जनप्रहरी अभियान अंतर्गत गुरुवार को कार्यालय में बात की गई। पत्रिका ने सवाल किया स्वच्छ राजनीति की दिशा में किस तरह से काम हो सकता है। आयोजन में इमरान खोकर, अब्दूल वाहिद मंसूरी, अब्दूल रशीद मंसूरी, शाहिद मंसूरी, अजीज तजाक, बाबर मंसूरी, फिरोज मेव, जाकिर अली शाह, सलाम रेहमानी, सलीम कुरेशी, सलीम बागवान, युसूफ अब्बासी, नासिर कुरेशी, नदीम अनवर सहित अन्य ने अपने विचार प्रकट किए। किस ने क्या कहा, देखें खबर का पूरा VIDEO….
मध्यप्रदेश का रण : विधानसभा चुनाव 2023 – 80 व अधिक उम्र के साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए खुश खबर
मध्यप्रदेश का रण : विधानसभा चुनाव-2023 #Ratlam छह माह के अंतराल में हुए चुनाव में घट गया था मतदान
रतलाम में बेटियों ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बोली बड़ी बात
पत्रिका जनप्रहरी अ भियान में किसानों ने बोली बड़ी बात, VIDEO